HomeEarn MoneyWhatsapp से पैसे कैसे कमायें? Top 15 तरीके हिंदी में

Whatsapp से पैसे कैसे कमायें? Top 15 तरीके हिंदी में

आपने कभी सोचा है कि जिस व्हाट्सएप का उपयोग आप चैटिंग करने के लिए करते है और व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो और वीडियो शेयर करते है उसी व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए? जानने के बाद आप भी whatsapp से पैसे कमा सकते है और घर बैठे ऑनलाइन काम करके व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है और जानते है whatsapp se paise kaise kamaye 2022 में

क्या आप भी घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है लेकिन ये नही जानते कि whatsaap se paise kaise kamaye तो आज मैं आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 15 तरीके बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप भी व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते है तो चलिए जानते है whatsapp से पैसे कमाने के 15 तरीके

Contents

Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?

  • Reselling apps से
  • Whatsapp Group से
  • Movies download ग्रुप से
  • Referral Link के माध्यम से
  • Affiliate Marketing के द्वारा
  • URL Shortner करके
  • PPD Network से
  • Product बेचकर
  • Blog के द्वारा
  • YouTube के द्वारा
  • Paid Promotion करके
  • Freelancing करके
  • Online Author बनकर
  • Apps को प्रोमोट करके
  • Online Coaching पढ़ाकर
  • New Money के द्वारा

Whatsapp से पैसे कैसे कमायें? Top 15 तरीके हिंदी में

Reselling apps के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

रेसेल्लिंग एप और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप इन एप के प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते है जो की आप खुद तय कर सकते है की आप कितना कमीशन लेना चाहते है व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आप अपनी खुद की एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है जिसपर आप रेसेल्लिंग एप की प्रोडक्ट बेच सकते है और उनपर कमीशन कमा सकते है जब कोई कस्टमर कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप रेसेल्लिंग एप पर जाकर उस कस्टमर की डिटेल फिल करके और अपना कमीशन डालकर उस प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर ऑडर कर देना है प्रोडक्ट डिलीवर हो जाने के बाद आपके खाते में पैसे आ जायेंगे कुछ रेसेल्लिंग एप है Meesho, Shop 101, Ebay.

Whatsapp Group के जरिए पैसे कमाए

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि ग्रुप पर बहुत सारे लोग होते है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है आप भी अपनी सर्विस के हिसाब से अलग – अलग ग्रुप बना सकते है जैसे कपड़ो की रेसेल्लिंग के लिए अलग, URL Shortner के अलग, PPD Network के लिए अलग, अपने प्रोडक्ट के लिए अलग ग्रुप जिनके बारे में हम आगे बात करने वाले है

Movies Download Whatsapp ग्रुप से पैसे कमाए

आप अपने व्हाट्सएप पर मूवीज के नाम से एक ग्रुप बना सकते है जिसमे आप नई नई मूवीज को देखने की लिंक को यूआरएल शोर्टनर से छोटा करके शेयर कर सकते है जिससे जब भी कोई इन लिंक पर क्लिक करके मूबिज देखेगा तो उसे मूवीज से पहले एड देखी देगी जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे इन मूवीज की लिंक को टेलीग्राम से फ्री में लेकर फिर इन्हें यूआरएल वेबसाईट से छोटा करके अपने ग्रुप पर शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है

Referral Link के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

बहुत सारे एप और वेबसाईट के ओनर अपने एप पर ज्यादा विसिटर्स लाने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलाते है जिन्हें ज्वाइन करके आप भी अपनी रेफरल लिंक बना सकते है जिसको आप व्हाट्सएप पर शेयर करके अपने ग्रुप के लोगो को उस एप के फायदे बताकर उसे डाऊनलोड करने के लिए कह सकते है जब वो आपकी लिंक से एप पर साइन इन करेंगे तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है कुछ रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली एप है – Upstox, Angle one, grow, INDmoney, PayTM, GPay, Bluehost, Hostinger, Conker World और भी बहुत सारी इनको आप अपने ग्रुप के साथ शेयर करके Whatsapp ग्रुप से पैसे कमा सकते है आपको जितने ज्यादा डाऊनलोड मिलंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमाएंगे

Affiliate Marketing करके whatsapp से पैसे कमाए

इकोमर्स कंपनिया अपनी सेल बढ़ाने के लिए एप्लिएट प्रोग्राम चलाती है जिनपर आप अपना अकाउंट बनाकर और अपनी affiliate लिंक जनरेट करके इसे आप अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है जब कोई आपकी इस लिंक से सामान खरीदेगा तो इसके बदले आपको कम्पनी प्रोडक्ट के ऊपर कुछ कमीशन देगी इस तरीके से आप Whatsapp से बहुत सारा पैसा कमा सकते है कुछ एप्लिएट प्रोग्राम चलाने वाली इकोमर्स कंपनिया है – Amazon, Flipkart और भी बहुत सारी

URL Shortner के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

जब भी आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी वीडियो या फोटो का लिंक शेयर करते है तो आप इसे URL शोर्टनर के द्वारा छोटा करके शेयर कर सकते है URL Shortner से लिंक को छोटा करके शेयर करने पर जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो पहले उसे एक एड दिखाई देगा इसके बाद मेन वेबसाईट पर रीडारेक्ट कर देगा उस एड को देखने पर आपको यूआरएल शोर्टनर वेबसाईट की और से पैसा दिया जायेगा और इन URL Shortner वेबसाईट के द्वारा लिंक को छोटा करके whatsapp पर शेयर करके ज्यादा क्लिक ला सकते है और ज्यादा पैसा कमा सकते है इससे लिए आपको विश्वनीय वेबसाईट को चुनना होगा

PPD Network के द्वारा whatsapp से पैसा कमाए

PPD का मतलब होता Pay Par Download इस वेबसाईट पर आप अपनी वीडियो, फोटो, या किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को या फ़ाइल को अपलोड करके उसकी डाउनलोड लिंक को अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है इससे जब भी कोई उस फ़ाइल को डाऊनलोड करेगा तो इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे

Product को whatsapp पर बेचकर पैसे कमाए

आपका भी कोई प्रोडक्ट है तो इसे आप व्हाट्सएप पर बेचकर अपने प्रोडक्ट की सेल को बड़ा सकते और ज्यादा पैसे कमा सकते है बहुत सारी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Whatsapp Business का इस्तेमाल करती है अगर आपका कोई प्रोडक्ट नही है तो आप किसी और के प्रोडक्ट को भी बेच सकते है और उससे कमीशन ले सकते है और पैसे कमा सकते है

Blog के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाईट है तो आप अपने ब्लॉग के नाम से भी व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते है जिसपर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करके अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक ला सकते है और व्हाट्सएप की मदद से अपने ब्लॉग, वेबसाईट पर ज्यादा ट्रेफिक लाकर ज्यादा पैसे कमा सकते है

YouTube के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

आप अपनी यूट्यूब वीडिओ की लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करके अपनी वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाकर भी whatsapp से पैसे कमा सकते है या आपका यूट्यूब चैनल नही है तो आप किसी और की वीडियो को URL Shortner से छोटा करके भी शेयर कर सकते है जिससे आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है

आजकल बहुत सी कंपनिया जिनके व्हाट्सएप पर ज्यादा कमुनिटी होती है उनके व्हाट्सएप पर पेड प्रमोशन करवाती है जिससे उन कंपनियों को फायदा मिले आपको बस देखना है कि कौन सी कंपनिया अपना प्रोमोशन व्हाट्सएप पर करवा रही है इससे आप भी अपने व्हाट्सएप पर उनका प्रोमोशन करके पैसे कमा सकते है

Freelancing करके whatsapp से पैसे कमाए

जो बड़ी बड़ी कंपनिया होती है वो कस्टमर की सुबिधा के लिए whatsapp Business पर अपना अकाउंट बनाती है जिसपर कस्टमर अपनी समस्या का निवारण कर सके और ये कंपनिया कस्टमर को आनसर देने के लिए फ्रीलांसिंग के द्वारा लोगो को हायर करती है आप भी इन कंपनियो में काम करके पैसे कमा सकते है

Online Author बनकर व्हाट्सएप से पैसा कमाए

हमने आपको बताया है कि ब्लॉग्गिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है जब कोई ब्लॉग पोपुलर हो जाता है तो उसका मालिक ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए फ्रीलांसर को हायर करते है अगर आप भी अच्छा लेख लिख सकते है तो आप भी व्हाट्सएप से लेख लिखकर पैसे कमा सकते है

Apps को प्रोमोट करके whatsapp से पैसा कमाए

बहुत सारे ऐसे एप होते है जिनको आपके द्वारा दी गई लिंक से किसी और को डाउनलोड कराने पर या अकाउंट बनाने पर एप कंपनिया आपको पैसे देती है इसका एक अच्छा उदाहरण रेफरल प्रोग्राम है जिनको ज्वाइन करके आप भी अपनी रेफरल लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करके पैसे कमा सकते है रेफरल कमीशन 5 रुपये से लेकर 500 रूपये तक भी होता है मतलब आप पर डाउनलोड 500 रुपये तक कमा सकते है जैसे की upstox और ind money एप देती है

Whatsapp पर Online Coaching करवाकर पैसे कमाए

कोविड के बाद ऑनलाइन एजुकेशन बहुत तेजी से प्रचलित हुई है आपको भी कोई स्किल आती है जो आप लोगो को भी सिखा सके तो आप भी इसे व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को सिखा सकते है पहले आप इसे फ्री में सिखाये और जब आपकी कमुनिटी अच्छी हो जाये तो आप अपना दूसरा ग्रुप बनाकर उसपर प्रोफेशनल तरीके से सिखा सकते है और पैसे चार्च क्र सकते है

New Money के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप है जिनपर आपको फोटो और वीडियो देखने के पैसे मिलते है यानि आपको फोटो और वीडियो देखने के पैसे मिलते है एक बार देखने पर कापी कम पैसे मिलते है लेकिन जब आप इन्हें व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे तो ज्यादा लोग देखेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा सकते है rogdhan और 4fun ये दोनों एप काफी प्रचलित है

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आवश्यक

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ ही नेट पैक (रिचार्च) भी इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा ग्रुप और लोगो से कनेक्ट होकर एक बड़ी कमुनिटी बना ले

Whatsapp से पैसे कमाने के फायदे

Whatsapp से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे है जैसे की जब आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चालू कर देंगे तो आप अपने बोंस खुद होंगे और आपको बाहर जाकर काम करने की जरूरत नही पड़ेगी आप अपनी मर्जी के हिसाब से कभी भी व्हाट्सएप पर काम करके पैसे कमा सकते है और इसपर पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है आपकी कमुनिटी जितनी बड़ी होगी आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है इससे व्हाट्सएप पर आपकी एक कमुनिटी बिल्ड हो जाएगी जिसका इस्तेमाल आप और भी बहुत जगह कर सकते है

Whatsapp से पैसे कमाने के नुक्सान

वैसे तो व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कोई नुकसान नही है लेकिन हो सकता है की आपके घर वाले इस बात को नही समझते हो और वो आप से मना कर सकते है और आपके फोन में जब रिचार्च नही होगा तो आप इस काम को जारी नही रख सकते अगर आपके व्हाट्सएप पर अच्छी कमुनिटी नहीं है तो आप व्हाट्सएप से ज्यादा पैसे नही कमा सकते है

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो आप अपने हिसाब से चूज कर सकते है की आपको किस तरीके से whatsapp से पैसे कमाने है आपको ये whatsapp से पैसे कमाने के ये तरीके अच्छे लगे हो तो इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ भी करे ताकि वो भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकें व्हाट्सएप से पैसे कमाने के ये सारे तरीके जेनुअन है जिनसे आप पैसे कमा सकते है आपका कोई भी सवाल है तो उसे कमेन्ट में जरूर पूछे

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular