HomeDark MoneyThe Dark World of The Network Marketing in hindi

The Dark World of The Network Marketing in hindi

The Dark World of The Network Marketing, 99% लोग जो MLM जॉइन करते है वो अपना पैसा गंवा बैठते है और 50% लोग जो MLM जॉइन करते है वो पहले साल ही MLM छोड़ देते है

15 साल का एक लड़का अपनी पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए निकल पड़ता है सपनों की नगरी मुम्बई, वहा उसका एक क्लासमेट उसके लिए एक अप्पोर्तुनिटी लेके आता है अप्पोर्तुनिटी ऐसी जो जिन्दगी बदल दे जिसके लिए वो दोस्त उसे एक लाइफ चेंजिंग सेमिनार अटेंड करने के लिए बोलता है जिसकी फीस होती है 50 रुपये थोडा सोचने के बाद वह यह सोचकर सेमिनार में चला जाता है कि आखिर इस सेमिनार में लाइफ चेंजिंग क्या है

वहा पर जाकर वह एक अलग दुनिया देखता है ऐसा लग रहा था मानो वहा पर किसी बड़ी कम्पनी की एनुअल जनरल मीटिंग हो उन लोगो में इतनी ज्यादा एनर्जी कि उसे देखकर वो लड़का इम्प्रेस हो जाता है और सोचता है इनमे इतनी एनर्जी किस चीज के लिए उसी बीच एक पर्सन स्टेट पर आता है और म्यूजिक लाउड हो जाता है और बैठे हुए सभी लोग खड़े हो जाते है तालिया रुकने का नाम नही लेती

उस पर्सन ने माइक हाथ में लेकर उस लडके की और इशारा करते हुए बोला किसी दिन में भी इसी जगह बैठा हुआ था और जो चीजे मैने आज हासिल कर ली है वो किसी दिन मेरे लिए सपने में भी मुमकिन नही थी और कहा अगर मै कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते हो

लाइफ चेंजिंग सेमिनार खतम होने के बाद वो लड़का बाहर आता है और सोचने लगता है इतने कम समय में क्या इतना सारा पैसा कमाया जा सकता है

हर कॉलेज स्टुडेंट की लाइफ में ऐसा एक दोस्त जरूर आता है जो आपको कभी न कभी लाइफ चेंजिंग अप्पोर्तुनिटी के बारे में बताता है और ऐसे ही किसी सेमिनार में लेकर जाता है और इस लाइफ चेंजिंग अपोर्चनिटी का नाम है MLM ( Multi Level Marketing )

Contents

MLM की शुरुआत कैसे हुई?

कहानी की शुरुआत 1886 में होती है जब Mr. David McNeill नाम का बुक सेलर अपने कस्टमर को बुक्स के साथ कॉस्मेटिक फ्री में देता है कुछ समय बाद वो देखता है बुक्स से ज्यादा लोग कॉस्मेटिक में इनरटेस्ट  है और इसी के चलते वो कॉस्मेटिक का ही बिजनेस शुरू कर देता है और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए वो वूमेन सेल्स पर्सन को हायर करना शुरू कर देता है और बिजनेस मोडल कुछ इस तरह रहता है कि

आप अपने नीचे कुछ और लोगो को जोड़ो वो लोग अपने नीचे कुछ और लोगो को जोड़ेंगे तो जितनी आपकी डाउनलाईन ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को कॉस्मेटिक बेचेगी उतना ज्यादा आपका कमीशन बड़ेगा यानि आपका मेन फोकस ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने नीचे जोड़ना धीरे – धीरे David McNeil की कम्पनी का बिजनेस 40 हजार करोड़ से भी ज्यादा बढ़ गया

कम्पनी की सक्सेस के चलते MLM अलग – अलग देशों में फेलने लगा और इन कम्पनी की नजर इंडिया पर पड़ी और भारत में MLM की शुरुआत हुई

साल 2001 में इंडिया में ebiz की शुरुआत हुई जो की इंडिया की लार्जेस MLM कम्पनी मानी जाती है यहा पर स्टूडेंट्स को कुछ बेसिक कम्प्यूटर कोर्सेस बेचे गये और उनसे कहा गया आपको अपने राइट साइड और लेफ्ट साइड में एक – एक पर्सन को जोड़ना है और ये कोर्सेस उन्हें बेचने है और उसके बाद आपको एक कमीशन मिलेगा और आपके राइड साइड में जो पर्सन है वो अपनी राइड साइड और लेफ्ट साइड में एक –एक पर्सन को जोड़ेगा और आपके लेफ्ट साइड में जो पर्सन है वो अपने राइड साइड और लेफ्ट साइड में एक – एक पर्सन को जोड़ेगा तो आपको और ज्यादा कमीशन मिलेगा और इसी तरह जब वो लोग भी और लोगो को जोड़ते चले जायेंगे इससे आपका कमीशन लगातार बड़ता चला जायेगा और ये कमीशन आपके सपनों को साकार कर सकता है

देखते ही देखते 17 लाख स्टूडेंट्स इस स्कीम से जुड़ गये जिनसे ebiz ने 5 हजार करोड़ रूपये कलेक्ट किये करीब 17 साल ये स्कीम चलने के बाद इस स्कीम का फर्दाफास हुआ सायबराबाद इकोनोमी ऑफिसर बिंग ने कम्पनी पर मनी सर्कुलेशन स्कीम के और पिरामिड स्कीम होने के आरोप लगाये जिसके चलते कम्पनी के डायरेक्टर पवन मल्हन और उनके बेटे हितिक मल्हन को गिरफ्तार कर लिया गया कम्पनी का नोएडा ऑफिस सील किया गया और इसी के साथ जो 17 लाख स्टूडेंट इस स्कीम से जुड़े से उनके सपने भी चूर – चूर हुए

पिरामिड स्कीम

यहाँ पर आपको लोगो को जोड़ना होता है और उनसे कुछ पैसे कलेक्ट करने होते है जितने ज्यादा लोग को अप अपने नीचे जोड़ोगे उतना ज्यादा आपका कमीशन और फिर जिन लोगो को आप जोड़ते हो उन लोगो को भी और लोगो को अपने नीचे जोड़ना होता है और उनसे पैसे कलेक्ट करने होते है

पिरामिड स्कीम के जो टॉप लाइन में जो लोग है उन्हें ही इसका फायदा मिलता है और जो लोग इस पिरामिड के नीचे होते है उन्हें अल्टीमेटली लोसेस ही होते है

पिरामिड स्कीम इंडिया में लीगल नही है क्योकि ये एक तरह से मनी सर्कुलेशन स्कीम है जहा पर लोगो का पैसा इकट्टा किया जाता है उन्हें झुठे प्रोमिसेस देकर ज्यादा रिटर्न के प्रोमिस देकर तो इंडिया में और पूरी दुनिया में कई सारे ऐसे लोग थे जो इसी सकें का इस्तेमाल करके बिजनेस मोडल बनाना चाहते थे

जब उन्होंने देखा की सीधा मनी सर्कुलेशन स्कीम लीगल नही है पिरामिड स्कीम लीगल नही है तो यह पर क्या कुछ वो स्कीम है जिन्हें इस्तेमाल करके बहुत पैसा कमाया जा सकता है और इस स्कीम का नाम है, Product Based Pyramid Scheme मतलब MLM

MLM में अब डायरेक्ट किसी से पैसा नही लेते उन्हें नाम के तौर पर कुछ प्रोडक्ट या सर्विसेस बेचते है और उन लोगो को भी आप कहते हो उन लोगो को भी अपने नीचे कुछ लोगों को जोड़ना है यानि उन प्रोडक्ट को बेचना है और पैसे कलेक्ट करना है ये जो प्रोडक्ट या सर्विसेस होते है वो नाम के होते है इनमे कोई भी क्वालिटी नही होती है इनमे कुछ भी खास नही होता है

ये बस एक जरिया है अपने बिजनेस को लीगल बनाने का और ये ebiz और उस जैसी कई सारी MLM कंपनिया इसी का एक एक्जाम्पल है जहाँ पर प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगो को लोग जोड़ने का काम दिया जाता है और उससे पिरामिड स्कीम के टॉप में जो लोग है वो पैसा कमाते है

Qnet

ऐसी ही एक स्कीम 1998 में Hongkong में शुरू हुई जिसे Vijay Eawaran ने शुरू किया कम्पनी की अर्ली सक्सेस के बाद इसे इंडिया दुबई और बाकि देशो में भी लोंच किया

कम्पनी का बिजनेस मोडल था वोसेस, हर्बल प्रोडक्ट, और हॉलिडे पैकेज बेचना जिसके लिए लोगो से 30 हजार रूपये से 7 लाख रुपये के बीच कलेक्ट किये जाते थे और साथ ही ये भी कहा जाता था जितने ज्यादा लोगो को जोड़ेंगे उतना ज्यादा उनका कमीशन होगा और इसी प्रोमिस के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने नीचे जोड़ते चले गये कुछ सालो के अंदर कम्पनी से 5 लाख इन्वेस्टर्स जुड़ गये और कम्पनी ने 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसा उठाया

जल्द ही कम्पनी के खिलाप इंडिया के अलग – अलग राज्यों से कम्प्लेंट आने लगी कि कम्पनी ने हमे फंसाया है बाद में जब कोर्ट की प्रोसेस हुई तो पता चला कम्पनी ने फर्जीबाड़ा किया जिसके चलते कम्पनी के डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया

इस केस की सुनवाई में बॉम्बे है कोर्ट के जज मिर्तिला भटकर ने कहा कि कम्पनी का सिर्फ एक motto है ‘Sell More, Earn More’ जो की नये लोगो को काफी अट्रेक्टिव लगता है और इसी लिए ज्यादातर लोग इसमे आसानी से फंस जाते है उन्होंने आगे ये भी कहा-

ये एक चैन है यहाँ पर एक पर्सन को बेफकूफ बनाया जाता है बाद में उससे कहा जाता है बाकि लोगो को बेफकूफ बनाने के लिए

चंद महीनों बाद कम्पनी के डायरेक्टर को बेल पर रिहा किया गया और कम्पनी का ओपरेसन फिर से शुरू हुआ

आज भी इस स्कीम में हजारो लोग फंस रहे है अब ये आप पर है जब भी आपके सामने ऐसी कोई स्कीम आती है तब आप कितनी समझदारी दिखाते है और कितना उनपर भरोसा जताते है

Passive Income

सारी MLM स्कीम अपने आपको पैसिव इनकम सोर्स बताती है जहाँ पर आ[प साइड इनकम बना सकते है दिन में बस 1 – 2 घंटा काम करके क्या ये सही में पैसिव इनकम है पैसिव इनकम वो होती है जब आप सो रहे हो तब भी वो चीज आपके लिए पैसे बना रही हो

लेकिन जहाँ पर आपको अपने नोर्मल काम से ज्यादा ध्यान इन्ही चीजो पर लगाना होता है ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने से लेकर उन्हें लाइफ चेंजिंग सेमिनार में लेकर जाने तक फाइनली उन्हें इस चैन से जोडकर और ज्यादा लोगो को जोड़ने तक

इन MLM स्कीम ने अपने फायदे के लिए Passive इनकम की परिभाषा को ही मनीप्लेट कर दिया

सारे MLM सेमिनार में एक चीज बहुत कॉमन होती है यहाँ पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स इनके अलग – अलग क्योट दिखाए जाते है जिनमे से एक ये है

“Network Marketing Is The Fastest Growing Business of 21st Century Which Must Be Joined By Every Young Man And Woman Globally Oterwise Every Young Man And Woman Globally Oterwise You Can Never Get The Best Of Youth Age” और साथ ही कहा गया है की ये डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है क्या डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने ये सच में कहा है तो आपको बता दू डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कही पर भी नेटवर्क मार्केटिंग का जिक्र नही किया है जिनपर यंग जनरेसन भरोसा कर लेती है और गुमराह हो जाती है

MLM एक सपनों का करोबार है जहाँ पर लोगो को सपने बेचे जाते है क्योकि यहाँ पर सपने खरीदने वालो की कोई कमी नही है यहाँ पर उन स्टूडेंट को टारगेट किया जाता है जो बाहरी दुनिया से बिल्कुल अंजान है उनको ये बताया जाता है की आप अपने पेरेंट से और घर के बडो से ये बात न करे क्योकि वो ये चीज नही समझेंगे

लेकिन सच्चाई ये है जो लोग बाहरी दुनिया से बाकिप है इस तरह की स्कीम को तुरंत पकड़ लेंगे

There Is No Easy In This World

सबपर भरोसा करना आपपे भारी पड़ सकता है

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular