HomeDark MoneyTelegram Scam Alert, Scamming Telegram Group

Telegram Scam Alert, Scamming Telegram Group

Telegram Scam Alert

आज मैं आपको बताना चाहता हूँ की इस वक्त टेलीग्राम पर कौन सा स्कैम चल रहा है जिससे आपको बच कर रहना है बहुत सारे लोग अपना पैसा गवां रहें हैं और हो सकता है अगर आज आप इस स्कैम के बारे में नही जानेंगे तो आप भी अपना पैसा गवाने वाले हैं

अगर आप भी इस स्कैम से बचना चाहते है और अपना पैसा बचाना चाहते है तो आप आज सही जगह पर आये है और इसको शेयर भी कीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कैम में न फसें और अपना पैसा बचा सकें

तो चल क्या रहा है इसे समझिये देखिये बहुत सारे इन्फ्लुन्सर है जो टेलीग्राम के ऊपर अपना जेनुअन ग्रुप बनाते है जिसमे वो अपनी कम्युनिटी से कनेक्टेड रहते हो और इनफोरमेशन शेयर करते हो और हो सकता है कई सारे इन्फ्लुंसर की पेड सर्विस भी हो जो टेलीग्राम के द्वारा करते है इसमें कोई प्रोबलम नही है

प्रोब्लम कहा है कि इन स्कैमर्स ने इन्फ्लुंसर का नाम यूज करना शुरू कर दिया है कैसे – करते किया है स्कैमर्स जैसे की एक जेनुअन ग्रुप होता है मिलता जुलता नाम वो भी एक ग्रुप का बना देते है अब आपको पता हो या न हो मैं आपको बता देता हूँ टेलीग्राम हो, इन्स्टाग्राम हो, फेसबुक हो, यूट्यूब हो या कोई भी प्लेटफार्म फोलोबर खरीदे जा सकते है ऐसी बहुत सारी वेबसाईट है जहाँ पर आप कुछ पैसे देकर फेक फोलोवर को खरीद सकते है ये रियल नही होते है बल्कि फेक नम्बर बढ़ जाते है

जितने भी इन्फ्लुंसर के टेलीग्राम ग्रुप होते है स्कैमर्स भी मिलते जुलते नाम के ग्रुप बना लेते है और इस फेक ग्रुप पर नम्बर ऑफ़ फोलोबर असली ग्रुप से ज्यादा होते है जैसे की असली ग्रुप में 70 हजार फोलोबर है तो वो नकली ग्रुप में 80 – 90 फेक फोलोबर डाल देते है स्कैमर्स फेक फोलोबर खरीद लेते है जिससे लोगो को फेक टेलीग्राम ग्रुप असली लगता है

अब अगर एक आदमी किसी इन्फ्लुंसर को फोलो करता है और वो टेलीग्राम पर किसी ग्रुप को सर्च करेगा तो उसे 2 ग्रुप दिखाई देंगे एक में 70 फोलोबर होंगे और एक में 80 – 90 होंगे अब उस आदमी को क्या लगेगा ये 90 हजार वाला ग्रुप जेनुअन है लेकिन जहाँ पर वो फेक फोलोबर लेके आये गये है अब इससे होता किया है लोग फेक वाले ग्रुप में चले जाते है

जहाँ तक भी कोई दिक्कत नही है लेकिन इस फेक ग्रुप में हो क्या रहा है ये दिक्कत है फाइनेंस केटेगिरी में लोगो के साथ क्या किया जा रहा है फाइनेंस के अंदर बहुत सारे लोग ट्रेडिंग में रूचि रखते है लोगो को कॉल और टिप्स चाहिए होती है अब अगर आप जहाँ पर कॉल और टिप्स लेते हो तो आपको चेक करना है क्या वो इन्सान SEBI रजिस्ट्रेड है भी या नही है

अब लोगो के साथ किया हो रहा है टेलीग्राम ग्रुप में जाते है जो फेक वाला है उसमे लिखा आता है देखो आज लोगो को इतना प्रॉफिट हुआ बैंक निफ्टी में इतना प्रॉफिट हुआ और फिर वोलो जाता है 3 महीने 6 महीने साल भर का सस्क्रिप्सन लेलो लोगो को लगता है 80 हजार का प्रॉफिट हो गया 1 लाख का प्रॉफिट हो गया, हाँ प्रॉफिट होता है ये निर्भर करता है वो इंसान कितने पैसो से ट्रेड कर रहा है और उसने दिखा भी दिया नुक्सान हुआ वो तो दिखाया नही उसने

अब लोग फंसते कहा पर है वो 3 महीने 6 महीने साल भर का सस्क्रिप्सन ले लेते है उन्हें ये लगता है जो ये ग्रुप जेनुअन है और यहाँ पर फंस जाते है यहाँ किसी एक की बात नही हो आप किसी भी केटेगिरी के अन्दर देख लो सबके नाम के फेक टेलीग्राम ग्रुप चल रहे है

आपको क्या लगता है हम किया करते है हम साइबर क्राइम में रिवोर्ट लिखवाते है ये ग्रुप बंद करवाते है लेकिन ये स्कैमर्स एक दो नही है बहुत सारे है और ये तुरंत कोई न कोई टेलीग्राम ग्रुप खोल लेते है अब इन्हें ये पता है कोई न कोई इन्सान फस जायेगा और उनका सस्क्रिप्सन ले लेगा

अगर आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है और कमेन्ट करते है तो आपके कमेन्ट पर स्कैमर्स रिप्लाई करते है जो की बोट होते है और आपको व्हाटएप और टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए कहते है ये बोट इस तरह होते है की आपको लगता है की रिप्लाई चैनल की और से किया गया है लेकिन ऐसा नही होता है और आप स्कैमर्स के चंगुल में फस जाते है

इसलिये

सतर्क रहिये और एक बार चेक कर लीजिये की आप अपना पैसा किसी ऐसे ग्रुप में न लगा दे जहाँ से आपको कोई बेनिफिट न मिले और आपका पैसा बर्बाद हो जाये

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular