HomeDark Moneyसोशल मीडिया पर अपराध एवं ठगी से कैसे बचें

सोशल मीडिया पर अपराध एवं ठगी से कैसे बचें

सोशल मीडिया पर अपराध एवं ठगी से कैसे बचें

1. सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।

2. सोशल मीडिया पर बनाए गए अनजान दोस्तों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी व दिनचर्या शेयर न करें ‌‌।

3. सोशल मीडिया, मैसेज, व्हाट्सऐप आदि का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार से अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, आपका एकाउंट हेक हो सकता है।

4. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक तथा अश्लील सामग्री को शेयर न करें।

5. सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल को लॉक या सिक्योर करके रखें।

6. व्हाट्सऐप ग्रुप में अनजान लोगों को न जोड़ें ‌।

7. ऑनलाइन डेटिंग एप्स के माध्यम से सम्पर्क में आए व्यक्तिओं पर भरोसा न करें।

8. यदि आपका मोबाइल नम्बर किसी अज्ञात व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया है तो तत्काल उस ग्रुप से बाहर हो जाएं।

9. आपके द्वारा बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में यदि कोई सदस्य आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री शेयर करता है तो उसे तत्काल ग्रुप से बाहर कर देवें।

10. ऑनलाइन शॉपिंग अपने परिवारजनों की जानकारी में भरोसेमंद वेबसाइट से ही करें। सस्ते तथा लुभावने ऑफर के प्रलोभन में न आवें।

11. अपने तथा परिजन के बैंक अकाउंट, पेनकार्ड, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।

12. मध्यप्रदेश में पुलिस का मोबाइल ऐप MPeCop को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सम्पर्क किया जा सके।

13. लुभावने विज्ञापनों से बचें, क्योंकि ठग सबसे ज्यादा इन्हीं का उपयोग कर लोगों को अपने जाल में फसाते है।

14. सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी की सत्यता को जानने का प्रयास करें और उसके बाद ही उसे शेयर करें, अफवाहों को न फैलाएं।

15. आपके नाम से कोई फर्जी एकाउंट तो नहीं चल रहा है इस हेतु अपने नाम के सोशल मीडिया एकाउंट्स को समय-समय पर सर्च करते रहें।

16. जिस बैंक खाते में फ्राड हुआ है उस खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 155260 पर तुरंत सूचना दें और www.cybercrime.gov.in पर भी आनलाइन सूचना अवश्य दर्ज करायें।

17. यदि आपके साथ किसी प्रकार का सायबर अपराध घटित होता है तो सायबर क्राइम सैल पर तत्काल सम्पर्क करें एवं अपने निकटतम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराके पावती अवश्य लें।

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular