HomeBusinessShopsy App Se Paise Kaise Kamaye? Shopsy App से पैसे कमाने का...

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? Shopsy App से पैसे कमाने का तरीका

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? Shopsy App से पैसे कमाने का तरीका

आप लोगो को ऑनलाइन शोपिंग कराकर पैसे कमाना चाहते है तो आज हम शोप्सी एप से पैसे कमाए के बारे में जानेंगे Shopsy एप फ्लिप्कार्ट की तरफ से लांच किया गया है जो की पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है इसलिए ये बिलकुल सेफ है Shopsy की मदद से पैसे कमाना बहुत ही आसान है

Contents

Shopsy App क्या है?

Shopsy App को 2021 में फ्लिप्कार्ट की तरफ से लांच किया गया है जो की रेसेल्लिंग बिजनेस पर आधारित है यूजर इससे पैसे कमा पायें इसके लिए इसे बनाया गया है आप भी इसे ज्वाइन करके रेसेल्लिंग करके पैसे कमा सकते है

Shopsy App पर अकाउंट कैसे बनायें?

शोप्सी एप पर अकाउंट बनाने के लिए आप निम्न स्टेप फ़ॉलो कर सकते है

  • Shopsy App को इस लिंक से Download करें
  • इनस्टॉल करके ओपन करें
  • मोबाइल नम्बर डाले और कंटिन्यु करें
  • OTP डाले और वेरीफाई पर क्लिक करें
  • वेरीफाई होने पर आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे
  • आपका Shopsy पर अकाउंट बन जायेगा

Shopsy App से पैसे कैसे कमायें?

Shopsy App Refer & Earn से पैसे कमायें

जब आप shopsy एप को किसी के साथ अपने रेफरल कोड से शेयर करते है और सामने वाला आपके रेफरल कोड से Shopsy को डाउनलोड करते है और अपना पहला ऑडर करता है तो आपको और आपके रेफरल को 150 रूपये मिलते है

Shopsy App के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमायें

शोप्सी एप पर आपको अलग –अलग तरह के प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिन्हें ज्यादा कीमत में बेचकर आप पैसे कमा सकते है

  • जो प्रोडक्ट आपको बेचना है उसे सेलेक्ट करे यहाँ पर आपको उस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा वो भी दिख जायेगा
  • अब आपको प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना है इससे प्रोडक्ट की डिटेल और फोटो आपके फ्रेंड के पास चली जाएगी
  • लेकिन प्रोडक्ट खरीदने की लिंक नही जाएगी
  • अब यदि आपके फ्रेड को प्रोडक्ट पसंद आता है और वो उसे खरीदने के लिए कहता है
  • तो आपको Shopsy एप पर आकर उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है
  • अब यहाँ पर आप अपना मार्जिन डाले और प्लेस ऑडर पर क्लिक करें
  • अब यहाँ पर कस्टमर का मोबाइल नम्बर और एड्रेस डालना है
  • अब यहाँ पर ऑडर की डिटेल दिखाई देगी
  • अब पेमेंट डिटेल भरे और प्लेस ऑडर पर क्लिक करें

इसके बाद रिटर्न पालिसी समाप्त होने पर आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा प्रोडक्ट रिटर्न होने पर आपको पैसे नहीं मिलेंगे

Shopsy App से कम से कम कितने पैसे सकते है?

Shopsy एप से आप कम से कम 100 रूपये निकल सकते है

Shopsy App से पैसे कैसे निकाले?

Shopsy एप से पैसे निकल ने लिए आपको shopsy एप में अपना बैंक अकाउंट नम्बर ऐड करना होगा इसके बाद अपने कम्यें हुए पैसे शोप्सी से निकल सकते है

  • Shopsy App में Earning के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Add बैंक अकुंत पर क्लिक करें
  • अब अपना एड्रेस भरकर सेव करें
  • बैंक अकुंत की डिटेल डाले
  • आपका बैंक अकाउंट Shopsy में ऐड हो गया है

बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद अपने पैसे शोप्सी से निकलने के लिए Withrow Now पर क्लिक करें इसके बाद कन्फर्म एंड प्रोसीड पर क्लिक करें इसके बाद आपके पैसे 1 से 2 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे

निष्कर्ष

अब तो आप समझ ही गयें होंगे की Shopsy App से पैसे कैसे कमायें और अब आप shopsy app से पैसे कमाना शुरू भी कर सकते है हमे आशा है की आपके लिए ये आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ होगा

आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है कोई जरूरी सवाल है तो आप हमे कांटेक्ट भी कर सकते है

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular