आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट नही है लेकिन आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो Shopify आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है shopify आपको आपकी ऑनलाइन दुकान खोलने की सुविधा देता है जहाँ पर आप अपनी ऑनलाइन स्टोर बना कर उसपर दूसरों के प्रोडक्ट को लिस्ट करके बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
Contents
Shopify.Com क्या है?
Shopify एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप Amazon, Flipkart की जैसी अपनी खुद की ऑनलाइन स्टोर खोल कर उसपर दूसरों के प्रोडक्ट को लिस्ट करके अपने मार्जिन पर बेच सकते है और पैसे कमा सकते है इसे Dropshipping बिजनेस कहाँ जाता है आप इसमें Shopify और Dropshipping से पैसे कमाते है
Shopify पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Shopify पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Shopify की वेबसाइट Shopify.com पर जाएँ इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा इसमें अपना इमेल आईडी डालकर get started पर क्लिक करें इसके बा दूसरा पेज खुल जायेगा
अब एक पासवर्ड डाले इसके बाद अपनी ऑनलाइन दुकान का नाम डाले जो आप रखना चाहते है इसके बाद अब Create My Store बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आप अपनी जानकारी डालें इतना करने के बाद आपकी ऑनलाइन स्टोर बन जाएगी अब आपको इस ऑनलाइन स्टोर को सेट करना है जैसे की इसमें एक आकर्षित Theme लगाना, डोमेन ऐड करना, प्रोडक्ट को ऐड करना
Shopify Dropshipping क्या है?
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप किसी और के प्रोडक्ट को अपनी ऑनलाइन स्टोर से बेचते है जब कोई विजिटर आपकी स्टोर पर आता है और वो प्रोडक्ट को खरीदता है इसके बाद उसके असली मालिक यानि सप्लायर को इन्फॉर्म करते है जिससे सप्लायर खुद आपके ग्राहक के घर तक प्रोडक्ट को भेज देता है
जैसे आप कोई प्रोडक्ट 300 रूपये में मिल रहा है तो आप उसे Shopify पर अपनी स्टोर बनाकर 400 में बेच सकते है जब कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको 100 रूपये का फायदा होता है
Shopify Dropshipping कैसे काम करता है?
Dropshipping में 3 मुख्य चीजे होती है आपकी ऑनलाइन स्टोर, सप्लायर और ग्राहक
इसमें सबसे पहले आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाते है फिर इस स्टोर में कसी और सप्लायर के प्रोडक्ट को ऐड करते है जब कोई विजिटर प्रोडक्ट से जुडी जानकारी को ढूढ़ते हुए आपके स्टोर तक आता है और उसे प्रोडक्ट पसंद आने पर उसे खरीद लेता है तो इसके बाद आप उस प्रोडक्ट के सप्लायर से उस प्रोडक्ट को किसने खरीदा है इसकी जानकारी देते है जिससे सप्लायर प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा देता है
अब इसमें आपका फायदा कैसे होता है जैसे की आपने अपनी स्टोर में एक जूते के प्रोडक्ट को ऐड किया उस जूते का प्राइज 500 रूपये थी और आपने उसे अपनी स्टोर में 100 रूपये का मार्जिन रखकर 600 रूपये में बेच दिया तो 100 रूपये आप रखकर बाकि का पैसा सप्लायर को देते है इसमें 100 रुपये अआपकी कमाई होती है
Dropshipping बिजनेस में प्रोडक्ट के लिए सप्लायर को आप ऑनलाइन Aliexpress.com और Alibaba.com पर अपने प्रोडक्ट ओ सर्च करके अपनी ऑनलाइन स्टोर में ऐड कर सकते है
Shopify Dropshipping बिजनेस के फायदे क्या है?
इस बिजनेस में आप सप्लायर और ग्राहक के बीच सम्पर्क का काम करते है है जिसमे आपको किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर करने, उसे पैक करने या उसे डिलीवरी करने का कोई काम नही करना पड़ता है
इस बिजनेस को चालू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नही होती है बीएस थोडा सा पैसा अपनी ऑनलाइन स्टोर बनाने और मार्केंटिंग में खर्च करना पढ़ता है
Dropshipping बिजनेस में आप किसी भी सामान को पूरी दुनिया में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
Dropshipping बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?
यह कहाँ नही जा सकता क्योकि यह आपकी बिक्री पर निर्भर करती है अगर आपकी ऑनलाइन स्टोर से बिक्री ज्यादा होती है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते है
Dropshipping से ज्यादा पैसे कमाने के लिए में आपको एक सेक्रेट तरीक बताता हूँ इससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप चाइना से सस्ते प्रोडक्ट को लेकर अमेरिका में ज्यादा कीमत में बेच सकते है इस तरीके से लोग महीने के लाखों रूपये से भी ज्यादा पैसे कमा रहें है
निष्कर्ष
Shopify क्या है? Shopify Dropshipping से पैसे कैसे कमाएँ? को जान एके बाद हमे आशा है की आप भी Dropshipping बिजनेस से पैसे कमा सकते है
आपका इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल आपके मन में आ रहां है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है