शेयरचैट का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा शायद आप टाइम पास या विडियो देखने के लिए इसका उपयोग भी करते है अगर मैं आपसे कहूँ कि आप Sharechat से पैसे भी कमा सकते है क्या ये सम्भव है, हाँ आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते है वो भी बहुत ही आसान तरीको से
आज इस आर्टिकल में हम शेयर चैट से पैसे कमाने के आसान तरीके जानने वाले है जिनके इस्तेमाल से आप भी शेयर चैट से बहुत सारा पैसा कमा सकते है
Contents
शेयर चैट एक प्रकार का प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप विडियो और फोटो अपलोड कर सकते है और देख सकते है शेयरचैट को 2015 में बनाया गया था शेयर चैट एक भारतीय कम्पनी है
शेयर चैट में बहुत सारे फीचर्स है जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते है आइये जानते है इन फीचर्स के बारे में
- शेयर चैट में ट्रेडिंग की जानकारी
- अपने शेयर चैट फ्रेंड के साथ मैसेज करना
- जोक्स पढना
- नॉलेज विडिओ और इमेज देखना
- व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना
- फनी विडियो देखना
- शेयर चैट टीवी देखना
- मोज एप की विडियो शेयर चैट पर ही देखना
शेयर चैट में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है शेयर चैट में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले शेयर चैट को डाउनलोड कर लेना है
- शेयर चैट डाउनलोड करें
- अपनी भाषा का चयन करें
- अपना मोबाइल नम्बर डालकर साइन इन कर ले
- अपनी पर्सनल डिटेल डाले
- अब कन्फर्म पर क्लिक करें
- अब आपका शेयर चैट पर अकाउंट बना गया है
शेयर चैट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप शेयर चैट से और शेयर चैट के माध्यम से पैसे कमा सकते है
आपको विडियो बनाना पसंद है तो शेयर चैट से पैसे कमाने का ये तरीका आपके लिए सबसे आसान रहने वाला है इसके लिए आपको शेयर चैट चैंपियन प्रोगाम को ज्वाइन करना होगा
शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले शेयर चैट पर 3 विडियो अपलोड करनी होगी विडियो आपकी खुद की होनी चाहिए आपको किसी और की विडियो को नही डालना है
इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन में एक स्टार का आइकॉन दिखाई देगा इस आइकॉन पर क्लिक करके आप शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है
शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम में आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म रिव्यु में जायेगा और फिर कुछ दिन बाद आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जायेगा
अब शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर चैट पर रोजाना विडियो अपलोड करनी है इसके बाद आपकी विडियो पर मिलने वाली लाइक, व्यू, और शेयर के आधार पर आपको पैसे मिलते है
शेयर चैट को आप किसी के साथ इसकी रेफरल लिंक से शेयर करते है और वो आपकी रेफरल लिंक से शेयर चैट को डाउनलोड करता है तो आपको इसके बदले स्क्रेच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रेच करने परइनाम जीत सकते है
Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते है तो आप शेयर चैट पर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नही जानते है तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है – Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?
आप जब शेयर चैट का उपयोग करते है तो आपने शेयर चैट पर बहुत सारे कपड़ो के फोटो भी देखें होंगे जिन्हें आप खरीद भी सकते है इसी प्रकार आप भी शेयर चैट पर कपड़ों की रेसेल्लिंग बिजनेस के फोटो शेयर करके और प्रोडक्ट बिकने के बाद पैसे कमा सकते है
रेसेल्लिंग के बिजनेस से पैसे कमाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है –
जब आप शेयर चैट के चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन करके शेयर चैट से पैसे कमाते है तो सवाल आता है इन पैसों को कैसे निकाले इसके लिए आपको इसके लिए आपको अपना शेयर चैट अकाउंट उसी नम्बर से बनाना है जो नम्बर आपके पेटीएम से लिंक है क्योकि आपके शेयर चैट में 500 रूपये होने पर कम्पनी आपके पैसों को पेटीएम में ट्रांसफर कर देती है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल Sharechat से पैसे कैसे कमाएं? को पढने के बाद आपको शेयर चैट से पैसे कमाने की जानकारी मिल गई होंगी और हमें आशा है कि आपके लिए ये जानकारी उपयोगी रही होगी
आपका Sharechat से पैसे कैसे कमाएं? से सम्बधित कोई भी सवाल है तो आप उसे कमेन्ट में लिख सकते है साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें