इंडिया में Tik-Tok बेन होने के बाद बहुत सारे शोर्ट विडियो शेयरिंग एप बने है उन्ही में से Roposo एप भी है बहुत सारे शोर्ट विडियो शेयरिंग प्लेटफोर्म की मदद से हम पैसे कमा सकते है लेकिन रोपोसो एप से आपको आसानी से पैसे कमाने को मिलते है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Roposo App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जैसे की रोपोसो एप क्या है? रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाएँ
Contents
Roposo App क्या है? Roposo App से पैसे कैसे कमाएँ?
रोपोसो एक भारतीय एप है जिसे शोर्ट विडियो शेयर करने और देखने के लिए बनाया है यह एप कापी पोपुलर है रोपोसो एप पर आप विडियो देखकर पैसे कमा सकते है आप अपने खली समय में इस एप का उपयोग करके अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते है तो चलिए जानते है रोपोसो एप से पैसे कैसे कमायें
Roposo App से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे
रोपोसो एप से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत पढ़ेगी आपके पास इन चीजो का होना जरूरी है जिससे आप रोपोसो एप से पैसे कमा सकते है
- एक स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- पहचान पत्र
Roposo App की विशेषताएं
रोपोसो एप की निम्न चीजे इस एप को खास बनाती है
- रोपोसो एप में आपको विडियो देखने के बदले कॉइन मिलते है जिहे आप पैसों में बदल सकते है
- रोपोसो एप में आप विडियो देखकर अपना मनोरंजन कर सकते है जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे
- रोपोसो एप्लीकेशन भारतीय है जो इसे और भी खास बनाती है
Roposo App में अकाउंट कैसे बनाएं?
रोपोसो एप से पैसे कमाने के लिए आपको रोपोसो एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा रोपोसो एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप निम्न स्टेप को फ़ॉलो करके रोपोसो एप पर अपना अकाउंट बना सकते है
- सबसे पहले रोपोसो एप को डाउनलोड कर ले
- इसके बाद अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रोपोसो पर लॉग इन कर लें
- अब आप अपना नाम, ऐज, जेंडर डालकर साइन – इन के बटन पर क्लिक करें
- साइन – इन के बटन पर क्लिक करते है आपका रोपोसो एप पर अकाउंट बन जायेगा
Roposo App से पैसे कैसे कमाएँ?
रोपोसो एप से पैसे कमाने के सबसे आसान तीन तरीके है जिन्हें इस्तेमाल करके आप रोपोसो एप से पैसे बड़ी ही आसानी से कमा सकते है तो चलिए जानते है रोपोसो एप से पैसे कमाने के तरीके
Roposo App पर विडियो देखकर पैसे कमाएँ
रोपोसो एप की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको विडियो देखने के पैसे मिलते है आप अपने खाली समय में रोपोसो एप पर विडियो देख सकते है जिसके बदले आपको कॉइन मिलते है आप इन कॉइन को पैसो में बदलकर निकाल सकते है
Roposo को Refer करके पैसे कमाएँ
रोपोसो एप को आप अपने फ्रेंड और फेमिली के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते है जब आप रोपोसो एप को रेफरल करते है तो जब भी कोई आपकी रेफरल लिंक से रोपोसो एप को डाउनलोड करता है या आपका रेफरल कोड डालकर डाउनलोड करता है तो आपको पर रेफरल के 50 रूपये मिलते है
Video बनाकर Roposo से पैसे कमाएँ
रोपोसो एप पर आप अपनी खुद की विडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है जब आप अपनी विडियो रोपोसो एप पर शेयर करेंगे तो आपको इसके बदले कोइन मिलेंगे जिन्हें आप निकाल सकते है
इन सभी के आलावा आप रोपोसो एप पर नियमित कंटेंट डालकर अपने फोलोंवर की संख्या को बढ़ाना है जिससे आपके पास रोपोसो एप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होंगे जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, स्पोंसरशिप इत्यादि
Roposo App से पैसे कैसे निकाले?
रोपोसो एप में आपको पैसे कॉइन के रूप में मिलते है जिन्हें आप पैसों में बदल सकते है 1000 कॉइन मतलब 1 रुपया जब आपके रोपोसो के वोलेट में 10 हजार कॉइन जमा हो जाते है तो आप इन पैसे को अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
रोपोसो एप से पैसे पेटीएम में ट्रांसफर करने के लिए आप निम्न स्टेप फोलो कर सकते है
- रोपोसो एप के होम पेज पर जाएँ
- होम पेज में रूपये वाले विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अमाउंट एंड एअर्निंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर चेंज पेटीएम नंबर पर क्लिक करके अपना पेटीएम नंबर डाले
- इसके बाद ट्रांसफर तो पेटीएम पर क्लिक करें
- इतना करने के कुछ ही समय बाद आपका पैसा आपके पेटीएम अकाउंट में आ जायेगा
निष्कर्ष
तो यह थी रोपोसो एप से पैसे कमाने की पूरी जानकारी हमें उम्मीद है की आपको ये जानकरी पसंद आई होगी और आप समझ गयें होंगे की रोपोसो एप से पैसे कमाने कितना आसान है
आपको ये जानकरी पसंद आई है तो आप हमें कमेन्ट में बता सकते है साथ ही आप हमें ये भी बताये की आपको आगे किस बारे में जानना है