लाभदायक सरकारी योजना – अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में इन सरकारी स्कीमों को आसानी से अपने आधार कार्ड के माध्यम से अवश्य प्रारम्भ करें और इनका लाभ उठायें।
Contents
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्ति के बचत खाते से मात्र 12 रुपए बीमा राशि प्रतिवर्ष कटेंगे, जिससे यदि कभी कोई दुर्घटना होने पर हुई अपाहिज पर, इस बीमा योजना के अंतर्गत 1 लाख से 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्राप्त हो सकती है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
18 से 50 वर्ष की आयु के लिए, इस योजना के अंतर्गत आपके बचत खाते से प्रतिवर्ष मात्र 330 रुपए कटेंगे और खाताधारक की असमय मृत्यु होने पर, परिवार के सदस्यों को या नामिनी को 2 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना
18 से 39 वर्ष की आयु के व्यक्ति के लिए, इस योजना में कुछ रुपए प्रतिवर्ष 60 की उम्र तक निवेश करने पर, 60 की उम्र के बाद आपको तय पेंशन राशि दी जाएगी जोकि 1000/- से 5000/- प्रतिमाह तक की होगी, जो आपकी निवेश राशि पर निर्भर करेगा। खाता धारक की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को यह पेंशन राशि मिलती रहेगी और फिर जीवनसाथी की मृत्यु होने पर निवेश की पूरी राशि ( ब्याज सहित ) नामिनी को वापस दे दी जाएगी।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन यानि 60 की आयु के बाद, इस स्कीम में 5 वर्षों के लिए निवेश कर सकते हैं जिसके अंतर्गत निवेश राशि पर अच्छी ब्याज दर 7.4 प्रतिशत मिल रही है और इसका ब्याज प्रति 3 माह में आपके बचत खाते में अपने आप जमा हो जाता है, परिपक्वता पर या मित्यु होने पर पूर्ण निवेश राशि नामित को वापिस कर दी जाती है।
इन सभी स्कीमों हेतु आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस शाखा में सम्पर्क करके अपने बचत खाते में तुरन्त चालू करवा सकते हैं आसानी से। ध्यान रखें इन सभी स्कीमों में उर्म कि सीमा भी है इसलिए देरी न करें और इन सभी कि फायदा लें, विस्तृत जानकारी हेतु आप अपने बैंक व पोस्ट ऑफिस शाखा में सम्पर्क करें।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
60 की आयु के बाद इस योजना में निवेश करके, निवेश राशि पर अच्छी ब्याज दर 7.4 प्रतिशत पर, दस वर्षों के लिए मासिक पेंशन सुविधा का लाभ इस योजना के अंतर्गत ले सकते हैं, परिपक्वता पर या मित्यु होने पर पूर्ण निवेश राशि नामिनी को वापस कर दी जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु अपनी नजदीकी एलआईसी बीमा शाखा में सम्पर्क करें।
नोट – सरकार / आरबीआई समय-समय पर ब्याज दरों में संशोधित करती रहती है। निवेश के पहले जांच लें।