आज बहुत से लोग PhonePe se paise kaise kmaye सर्च करते रहते है इसलिए हमने सोचा आज के इस लेख में फोन पे से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देते है फोने पे कोई पैसे कमाने वाली एप नही है फोने पे एक UPI एप है जिसका इस्तेमाल ट्रान्जेक्सन के लिए किया जाता है जैसे किसी को पैसे भेजना, मोबाईल रिचार्च करना, ऑनलाइन पेमेंट, बिजली बिल जमा करना साथ ही आप फ़ोन पे की सहायता से गोल्ड भी खरीद सकते है
फ़ोन पे से पैसे कमाने के लिए आपको फ़ोनपे डाउनलोड करके kyc के साथ फ़ोन पे पर अकाउंट बनाना है इसके बाद आप रिचार्च करके, बिल पे करके, पैसे ट्रान्सफर करके कॅशबेक के रूप में पैसे कमा सकते है साथ ही आप फ़ोन पे को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है फोनपे से आप कोई भी पेमेंट करके और रेफर करके पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है फोनपे से पैसे कैसे कमाए और फ़ोन पे से पैसे कमाने के तरीके
Contents
PhonePe एप क्या है?
फोनपे एक ऑनलाइन पेमेंट एप है जैसे गूगल पे और पेटीएम, फोनपे की मदद से आप कोई भी UPI पेमेंट कर सकते है Phonepe UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है NPCI जो पूरी Banking System को Manage करती है इसीलिए यह फोन पे ऑनलाइन पेमेंट के लिए काफी सेफ और सिक्योर माना जाता है।
PhonePe अकाउंट कैसे बनाये?
PhonePe एप डाउनलोड कैसे करें?
फोनपे को आप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप इसे इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है इस लिंक से फोनपे डाउनलोड करने पर आपके पहले UPI पेमेंट पर Rs.100 का कैशबैक मिलेगा
PhonePe अकाउंट कैसे बनाये?
फ़ोन पे पर अकाउंट बनाने के लिए आपको बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- सबसे पहले आपको इस लिंक से फोनपे को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है
- अब फोन पे को ओपन करके Register Now पर क्लिक करें
- अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नम्बर डाले और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- OTP डालकर मोबाइल नम्बर वेरीफाई करें
- फोन पे की सिक्योर्टी के लिए पासवर्ड पिन लगा दे
- अब आपका फोन पे अकाउंट बन गया है
अपना बैक अकाउंट फोन पे से लिंक करें
- फोन पे से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए फोन पे को ओपन करके Add Bank Account पर क्लिक करें
- अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें
- इसके लिए आपको अपनी बैंक से लिंक मोबाईल नम्बर डालना है
- नम्बर डालने के बाद ये आपके बैंक को वेरीफाई करेगा और आपके फोनपे अकाउंट में बैंक अकाउंट ऐड कर देगा
- बैंक ऐड होने के बाद Set UPI Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब अपने डेबिट या एटीएम कार्ड की डिटेल डालके कंटीनियु पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगी ओटीपी डालकर अपना UPI पिन सेट करें
PhonePe से अपना बैंक बैलेंस देखे?
- आपका पिन सही से बना है या नही ये देखने के लिए आपको अपना बैंक बैलेंस देखना होगा
- फोने पे को ओपन करके बैंक सेक्शन में जाकर चेक बैलेंस पर क्लिक करें
- चेक बैलेंस पर क्लिक करने से ये आपसे पिन मांगेगा आपने जो पिन बनाया था वो डाल दे
- इसके बाद आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा
लेकिन ये अभी एक्टिवेट नही है इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको एक kyc करनी होगी
PhonePe KYC कैसे करें?
- KYC करने के लिए फोनपे एप में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
- अब आपको Compete Your KYC का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है
- अब आप अपने डॉक्यूमेंट्स की डिटेल डालकर kyc कम्प्लीट कर ले
PhonePe से पैसे कैसे कमाए जाते है?
PhonePe कोई पैसे कमाने वाली एप नही है इससे आप लाखो रूपये नही कमा सकते है बस अपने जरूरी पेमेंट करके कुछ कैशबैक कमा सकते है जब आप कोई भी पेमेंट करते है तो आपको कैशबैक मिलता है और साथ ही आप फोनपे को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है
Google pay से पैसे कैसे कमायें ?
PhonePe से पैसे कैसे कमायें?
फोनपे से आप रिचार्च करने बिल पेमेंट करने से लेकर मनी ट्रान्सफर तक कैशबैक के जरिये पैसे कमा सकते होई तो चलिए अब जानते है फोनपे से पैसे कमाने के तरीके
अपने पहले UPI ट्रान्जेक्सन पर Rs.100 कमाए
जैसे की अगर आप इस लेख में दी गई लिंक से फोनपे डाउनलोड करते है तो आप्कोअपने पहले किसी भी प्रकार के UPI ट्रांजेक्शन पर 100 रूपये का कैशबैक मिलेगा
PhonePe से invite करके पैसे कमाए
इसमें आप अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों को invite करके उन्हें अपनी रेफरल लिंक से फोनपे डाउनलोड करके फोनपे पर अकाउंट बनाता है तो आपको उनके पहले upi ट्रांजेक्शन पर 100 रूपये मिलेंगे इसके लिए आपको अपने फोनपे अकाउंट में जाकर invite सेक्शन में जाकर अपनी रेफरल लिंक को अपने फ्रेंड के शेयर करनी होगी
कैशबैक से पैसे कमाए
इसमें आप जब भी आप अपने फोनपे से किसी भी का कोई लेनदेन करते है जैसे की मोबाइल रिचार्च करना, बिल का भुगतान करना, मनी ट्रांसफर करने पर, गोल्ड खरीदने पर आपको कैशबैक मिलता है
इसमें कुछ टर्म्स एंड कंडीशन लागु होती है जैसे किसी में आपको पहले पेमेंट पर ही कैशबैक मिलेगा तो किसी में आपको 100 रूपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने पर ही कैशबैक मिलेगा
PhonePe से मोबाइल रिचार्च करके पैसे कमाए
जब आप फ़ोन पे से किसी मोबाइल नम्बर का रिचार्च करते है तो आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको देखना होगा की फ़ोन पे में रिचार्च करने पर क्या ऑफर है और कितने रूपये के रिचार्च पर आपको कैशबैक मिलेगा जब कैशबैक ऑफर नही है तो रिचार्च मत करना नही तो फोन पे में रिचार्च करने पर 2 रूपये चार्च भी लगता है
PhonePe एप से गोल्ड खरीदने पर पैसे कमाए
जैसा की आप फोन पे से गोल्ड भी खरीद सकते है इसमें आपको गोल्ड खरीदने पर कोई कैशबैक नही मिलता है बल्कि गोल्ड खरीदने के साथ कुछ एक्ट्रा गोल्ड मिलता है जिसे आप गोल्ड का कैशबैक मान सकते है
PhonePe से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने पर पैसे कमाए
क्रेडिट कार्ड पेमेंट एक बिल पेमेंट ही है जैसे आप क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करने के बाद उसे जमा करना होता है जिसे आप अपने फोनपे अकाउंट से करते है तो आपको 100 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है ये डिपेंड करता है की आप कितने रूपये का क्रेडिट कार्ड बिल पे कर रहे है
DTH का रिचार्च करने पर पैसे कमाए
फोनपे एप में आपको DTH का रिचार्च करने पर आपसे कोई चार्च नही लिया जाता है बल्कि इसमें आपको कैशबैक मिलता है जिसमे आप कोई भी DTH रिचार्च कर सकते है इसमें आपको बहुत ज्यादा तो कैशबैक तो नही मिलेगा फिर भी 10 से 30 रूपये तक कैशबैक मिल सकता है
बिजली का बिल पे करके पैसे कमायें
जब आप फोनपे से पहली बार बिजली का बिल पे करते है तो इसमें आपको 100 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है लेकिन अगली बार बिल पे करने पर आपको कम कैशबैक मिलता है जो ऑफर में बताया भी गया है आप ऑफर चेक करके बिल पे कर सकते है और ज्यादा कैशबैक प्राप्त कर सकते है
PhonePe से टिकिट बुक करने पर पैसे कमाए
फोनपे से जब भी हवाई टिकिट, रेल टिकिट, बस की टिकिट बुक करते है तो आपको इसमें कैशबैक मिलता है
Money ट्रांसफर करने पर पैसे कमाए
फोनपे से आप QR कोड, मोबाइल नम्बर, UPI ID, बैंक अकाउंट नम्बर से पैसे किसी को ट्रांसफर करते है तो इसमें आपको 100 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है
निष्कर्ष
आज के इस लेख PhonePe se paise kaise kmaye के माध्यम से आप समझ ही गयें होगे की फोनपे से पैसे कितना और कैसे कमा सकते है बाकि का तो आपको फोनपे एप को इस्तेमाल करने के बाद पता चल ही जायेगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है और इस लेख को लाइक करने के साथ शेयर भी करें