किसी से पैसे लेने के लिए pay न दबायें
आजकल कुछ ठग, आपके द्वारा बेची जाने वाली वस्तु का आम ग्राहक बनकर, आपसे फोन पर जानकारी लेंगे। यह लोग आपका भरोसा जीतने के लिए अपने आपको आर्मी में कार्यरत या डॉक्टर बताते हैं। इन लोगों के डायलॉग पहले से ही तैयार रहते हैं, इनकी बातें सुनकर आपको लगेगा ही नहीं कि यह व्यक्ति फ्रांड हो सकता है। थोड़ी देर बाद यह आपसे सामान खरीदने के लिए पेमेंट के बारे में पूछेंगे।
इसमें ध्यान देने वाली बात यह रहती है कि यह लोग वस्तु देखें परखें बिना ही पेमेंट देने के बहाने से आपको अपने जाल में फंसाने लगते हैं।
मोबाइल वॉलेट में ऐसा सिस्टम भी होता है कि पेमेंट देने के अलावा , पेमेंट मांगी भी जा सकती है। यह ठग बोलते हैं कि वह ₹ 10,000 का पेमेंट कर रहे हैं, मगर असल में वह ₹ 10,000 मांगने वाला बटन दबाते है फिर आपको फोन करके बोलेंगे कि आप Pay का बटन दबायें तो आपको पेमेंट आ जाएगी।
अंग्रेजी शब्द Pay का मतलब भुगतान करना होता है। इन ठगों की बातें सुनकर अच्छे अच्छे जानकार भी इनके जाल में फंस जाते हैं, और जैसे ही आप Pay का बटन दबायेंगे वैसे ही उस मोबाइल वॉलेट से जुड़े आपके बैंक खाते से पैसा निकालने वाला ओटीपी या पिन डालने को किसी न किसी बहाने में कहेंगा और यदि उसकी बातों में आकर हड़बड़ी में आपने यह गलती कर दी तो आपके खाते से पैसा निकालकर उस ठग के खाते में पहुंच जाएगा और चूंकि यह लेन देन आपने अपने मोबाइल पर Pay का बटन दबाकर किया है इसलिए वॉलेट कम्पनी या बैंक में इसकी कोई सुनवाई नहीं होगी ।
ऐसे ठगों से बचने के लिए सिर्फ आपकी सतर्कता ही आपको बचा सकती है। फिर भी यदि आपके साथ ठगी हो गई है तो इसकी पुलिस एफआईआर कर पावती अवश्य प्राप्त करें।