आप भी घर बैठे बिजनेस करना चाहते है या फिर आप अपना होम बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है तो आपके लिए मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है और इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है
Contents
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मोमबत्ती के बढ़ते हुए इस्तेमाल को और इस बिजनेस में प्रॉफिट को देखते हुएं आप भी मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना च्चते है तो आपको निम्न स्टेप फ़ॉलो करने होंगे
सही स्थान का चुनाव करें
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको ऐसे स्थान की जरूरत पड़ेगी जहाँ 24 घंटे बिजली की सप्लाई हो क्योकिं मशीनों को चलाने के लिए आपको बिजली की आवश्यकता होगी
मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको जिस कच्चे माल की आवश्यकता होगी उसकी लिस्ट इस प्रकार है
- पैराफिन मोम – कच्चे मोम के रूप में
- बर्तन – मोमबत्ती पिघलने के लिए
- कैस्टर तेल –
- मोमबत्ती के धागे –
- विभिन्न रंग – रंग बिरंगी मोमबत्ती बनाने के लिए
- थर्मामीटर – तापमान की जाँच करने के लिए
- सुंगंध के लिए सेंट – खुशबूदार मोमबत्ती बनाने के लिए
- ओवन –
मोमबत्ती कैसे बनाएं?
मोम के छोटे – छोटे टुकड़े करकर बर्तन में डालकर पिघला ले मोम को पिघलाते समय इस बात का ध्यान रखें पिघलता हुआ मोम चिंगारी से दूर रहें क्योकि पिघला हुआ मोम आग पकड़ सकता है
साथ में पिघलते हुए मोम के तापमान की थर्मामीटर से जाँच करते रहें क्योकि अलग – अलग तरह के मोम को अलग – अलग तापमान पर पिघलाया जाता है जैसे की –
- पुरानी मोमबत्तियो को 185 डिग्री फोरेनहाईट के तापमान तक पिघलाना चाहिए
- सोय मोम को 170 से 180 डिग्री फोरेनहाईट तक पिघलाना चाहिए
- मधु मोम का 145 डिग्री फोरेनहाईट तक पिघलाना चाहियें
- पैराफिन मोम को 145 डिग्री तक पिघलाना चाहिए
इसके बाद रंग – बिरंगी मोमबत्ती बनाने के लिए पिघले हुए मोम में रंग मिलाये
खुशबूदार मोमबत्ती बनाने के लिए मोम में सेंट मिलाये
अब पिघले हुए मोम को ऑटोमेटिक मोमबत्ती बनाने वाली मशीन में डाले मशीन में मोम को डालते समय सावधानी रखें क्योकि ये आपको जला सकता है मोमबत्ती बन जाने के बाद इसे ठंडा होने दे पिघला हुआ मोम ठंडा होने में 10 से 15 घंटे का समय ले सकता है
मोमबत्ती की पैकिंग
आप अपनी मोमबत्तियो को डिज़ाइन में बनाएं जिससे आपकी मोमबत्ती लोगो को आकर्षित कर सकें और अपनी मोमबत्ती की पैकिंग पर अपने ब्रांड का नाम भी लिखें जिससे लोग आपकी मोमबत्तियो के बारे में जानने लगें
मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त करें
आप अपने मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो इसके लिए जरूरी लाइसेंस ले ले जैसे की अपने बिजनेस के नाम से पैन कार्ड बनवाए और एक करंट अकाउंट खुलवाएं इसके साथ ही अपने बिजनेस का GST नम्बर भी ले ताकि आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े
मोमबत्ती कहाँ बेचें?
आप अपनी मोमबत्तियो को अपने लोकल एरिया के दुकानदारो को बेच सकते साथ ही आप थोक सप्लायर को भी मोमबत्ती बेच सकते है
निष्कर्ष
अब आप होम बिजनेस आइडिया में मोमबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में जान गयें होंगे हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके काम आया होगा साथ ही आपका मोमबत्ती बनाने के बिजनेस से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है