Meesho एक भारतीय इकोमर्स प्लेटफोर्म है जिससे आप शॉपिंग करने के साथ पैसे भी कमा सकते है मीशो एक विश्वनीय शॉपिंग एप है जिसपर आप सेलर अकाउंट बनाकर मीशो के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे भी कमा सकते है आज बहुत से लोग मीशो से महीने के हजारो – लाखो रुपये कमा रहे है आप भी meesho से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको मीशो पर जाकर सेलर अकाउंट बनाना है और उसके प्रोडक्ट को सेल करना है
क्या आप भी घर बैठे meesho के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको बतायेंगे कि meesho se earning kaise kare आज के इस लेख में आपको स्टेप बाई स्टेप मीशो पर अकाउंट बनाकर meesho se paise kaise kamaye 2022 में के बारे पूरी जानकरी मिल जाएगी जिसके बाद आप भी मीशो के सेलर बनकर मीशो से कमाई कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन काम करना है इसके लिए आपको कई जाने की जरूरत नही है
Contents
Meesho पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये?
- Meesho एप को इनस्टॉल करके ओपन करें
- मीशो को Open करने से कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
- अब Continue आप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें
- यह OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा
- यहाँ Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक करते जाना है
- इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये
- अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है
इसके बाद ऊपर आपको अपना मोबाईल नम्बर दिखाई देगा उसपर क्लिक करके एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना बिजनेस नाम, प्रोफाइल फोटो, बिजनेस लोगो फिल करके अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट कर ले इसके बाद बैंक डिटेल डाल दे जिसपर आपके कमाए हुए पैसे आपको मिलेंगे
Meesho से पैसे कैसे कमायें?
मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको मीशो के प्रोडक्ट को सेल करना होगा मीशो के प्रोडक्ट आप नीचे दिए गये स्टेप फोलो करके सेल कर सकते है
सबसे पहले मीशो एप को ओपन करके प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जिसे आप सेल करना कहते है इसके लिए आप ट्रेंडिंग प्रोडक्ट को चुन सकते है या अपनी पसंद का या वो जो आपके कस्टमर को पसंद आये
अब आपको नीचे शेयर टू व्हाट्सएप का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करके आप किसी ग्रुप में इन प्रोडक्ट की इमेज शेयर कर सकते है इसके बाद बेक आकर दोबारा शेयर करना है जिससे प्रोडक्ट की डिटेल शेयर हो जाएगी
अब आप इन प्रोडक्ट को अपने टेलीग्राम चैनल, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है इनकी प्राइज को अपने मार्जिन के साथ बताये
Meesho Par Product Order Kaise Karen
कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आने पर आपको Order Place करना होता है इसे कैसे करना है यह नीचे बताया गया है
- कस्टमर ने जिस प्रोडक्ट को पसंद करके ऑडर किया है उसे आपको मीशो पर आकर सेलेक्ट करके ऑडर करना है
- अब प्रोडक्ट की संख्या और साइज सेलेक्ट करे
- अपने कस्टमर का एड्रेस और मोबाइल नम्बर डाले जो आपने अपने कस्टमर से उनका ऑडर लेते समय लिया होगा
- अब आपको पेमेंट मेथड जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery की सुविधा मिल जाती है को सेलेक्ट करना है
- Selling to a Customer में Yes सेलेक्ट करें
- फिर अपना Margin सेलेक्ट करें प्रोडक्ट सेल होने पर वही आपकी कमाई होगी
- इसके बाद अपना Business Name डालें और Place Order पर क्लिक करें
इसके बाद आपका काम समाप्त हो जाता है अब प्रोडक्ट को डिलीवर करने का काम मीशो करता है Product Deliver होने पर आपका Margin (कमीशन) आपके Account में आ जायेगा
निष्कर्ष
अब आप समझ ही गये होंगे की कैसे आप भी मीशो से पैसे कमा सकते है हमें उम्मीद है की आपको ये लेख meesho se paise kaise kmaye पसंद आया होगा अब अगर आपका कोई सवाल है तो इसे कमेन्ट में पूछ सकते है साथ ही इस लेख को अपने फ्रेंड के साथ शेयर भी कीजिये