Josh App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? – आपको अपनी विडियो बनाने का शौक है और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना क्योकि इसमें हमने जोश एप से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी है जिसे पढने के बाद आप भी जोश एप्प से पैसे कमा सकते है और जोश एप्प से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान पाएंगे तो चलिए शुरू करते है Josh App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi?
Contents
Josh App क्या है?
जोश एप एक भारतीय एप है जोश को डेलीहंट के द्वारा लाँच किया गया था जोश एक शोर्ट विडियो प्लेटफोर्म है जिसपर आप 5 सेकंड से 64 सेकेण्ड की विडियो देख कर अपना मनोरंजन कर सकते है आप खुद भी इसपर विडियो बनाकर डाल सकते है जिससे आपके फोलोवर की संख्या बढने पर आप जोश एप्प से पैसे भी कमा सकते है
Josh App की विशेषाएं क्या है?
जोश एप्प की बहुत सारी विशेषाएं है जो की निम्न प्रकार है
- जोश एप पर आप विडियो देख सकते है
- अपनी विडियो जोश एप पर डाल सकते है
- जोश एप में आपको बहुत सारी केटेगिरी मिल जाती है जिससे आप अपनी पसंद की केटेगिरी की विडियो देख सकते है
- आप जोश एप की विडियो को अपने फोन में भी डाउनलोड कर सकते है
Josh App पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
जोश एप्प पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है जोश एप पर आप अपना अकाउंट निम्न स्टेप फ़ॉलो करके बना सकते है
- जोश एप को डाउनलोड करें
- अपनी पसंद की लैंग्वेज को सेलेक्ट करें और स्वाइप अप करें
- अब नीचे कॉर्नर में बने प्रोफाइल वाले आइकन पर करें
- अब आप अपने फोन नंबर और गूगल या फेसबुक से किसी एक से लोग – इन करें
- अब अपना यूजर नेम डालें जो भी आप रखना चाहते है
- इतना करने के बाद जोश एप पर आपका अकाउंट बन जायेंगा
Josh App से पैस कैसे कमाएँ?
जोश एप आपको विडियो बनाने के पैसे नही देता है लेकिन ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप जोश एप पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है जोश एप से पैसे कमाने के लिए आपको अपने जोश अकाउंट पर फ़ॉलोवर की संख्या बढ़ानी होगी इसके बाद ही आप जोश एप से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है जोश एप से पैसे कमाने के तरीके
Josh App से पैसे कमाने के तरीके
जोश एप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जो की निम्न प्रकार है
Refer & Earn करके Josh App से पैसे कमाएँ
आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप मिल जायेंगे जिन्हें रेफर करने यानि किसी के साथ शेयर करने पर आपको कमीशन मिलता है जब कोई आपकी रेफरल लिंक से किसी एप को डाउनलोड करेगा तो आपको इसके बदले कमीशन मिलेगा रेफर एंड एअर्न के बारे में ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़े – Refer & Earn से पैसे कैसे कमाएँ
Brand Promotion करके Josh App से पैसे कमाएँ
जब आपके जोश एप पर फ़ॉलोवर की संख्या बढ़ जाती है तो बड़ी – बड़ी कंपनिया आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे सम्पर्क करेगी आपको इनके प्रोडक्ट को अपनी विडियो में प्रोमोट करना है जिससे बदले आप इन कंपनियों से पैसे ले सकते है
Sponsorship के द्वारा Josh App से पैसे कमाएँ
आप जोश एप पर अपनी विडियो में स्पोंसरशिप के द्वारा भी पैसे कमा सकते है स्पोंसरशिप के लिए कंपनिया सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर के पास जाती है और अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए कहती है आपको इनके प्रोडक्ट के बारे में अपनी विडियो में बताना है जिसके कम्पनी आपको पैसे देगी
आपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बहुत सारी विडियो देखि होगी जिसमे वो किसी प्रोडक्ट या एप के बारे में बताते है और इनके बदले पैसे लेते है यही स्पोंसरशिप होता है
Affiliate Marketing करके Josh App से पैसे कमाएँ
आप जोश एप पर एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते है एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कम्पनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के द्वारा प्रोमोट करना होता है और जब कोई आपकी एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है
जोश एप्प पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी विडियो में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताना है और उसकी एफिलिएट लिंक विडियो के डिसक्रेपसन में देनी है
Josh App से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
ऊपर बताएं गयें तरीको से आप जोश एप से पैसे कमा सकते है साथ ही आपको जोश एप से पैसे कमाने के लिए नियमित रूप से विडियो अपलोड करना है आप अपनी विडियो की क्वालिटी अच्छी रखें और विडियो को यूजर के अनुसार बनाएं
निष्कर्ष
Josh App से पैसे कैसे कमाएँ? Josh App से पैसे कमाने के तरीको को जानने के बाद अब तो आप जोश एप से पैसे कमाने के बारे में समझ ही गयें होंगे और हमें भी उम्मीद है की आपको जोश एप से पैसे कमाने से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल गई होगी
आप आपके किसिस भी प्रकार के सवाल को कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फोलो कर सकते है