ज्यादा पैसे कैसे बचाएं? हम सभी को ढेर सारे पैसे चाहिए होते हैं। हम सोचते हैं कि जितना हमसे हो सके हम उतना ज्यादा पैसा कमा लें। क्योंकि पैसा हमारी जरूरत के साथ साथ हमारा शौक भी है। पैसा हमें पावर देता है और साथ ही साथ आत्म संतुष्टि भी। इससे हमें सबसे ज्यादा मोटिवेशन मिलती है।
इस चैप्टर में भी मैं आपको यही सिखाऊंगा कि आप ज्यादा पैसे कैसे बचा सकते हैं। यहां मेरा मतलब ये नहीं है कि आप अपने गुल्लक में पैसे बचाएं बल्कि में आपको ये बताऊंगा कि आपके जरूरत के समय आपके पास इतना पैसा हो कि आप किसी भी हालत से पार निकल पाओ। पैसों की इम्पोर्टेन्ट सबसे ज्यादा उन्हें ही पता होती है जिनके पास पैसे नहीं होते हैं। अगर आपको भी पता करना है कि पैसे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है तो सिर्फ एक हफ्ते बिना पैसों के गुजार के देखिये।
ऐसा कहते है कि, “पैसा हर मुसीबत की जड़ है” लोग गलत बोलते हैं, अपने आस पास देखिये तो आपको समझ आ जायेगा कि पैसे की कमी के कारण ही ज्यादातर समस्याएं आती है।
पैसों को बचा कर रखना, उसे खोने के बराबर है। आप शायद सोच रहे होंगे कि मैं क्या कह रहा हूं, मैं सच कह रहा हूॅं। अभी कुछ समय पहले मेरी मम्मी अपनी अलमारी साफ कर रही थी जहां उन्हें 20 रुपये के नोटों की एक गड्डी मिली। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘जब मेरी शादी हुई थी तब मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि ये पैसे रख लो, कभी तुम्हारे काम आ सकते हैं।’ मैंने वो पैसे गिने और अपनी मम्मी को कहा कि ‘ये तो सिर्फ 2,000 रुपये है जो आपके खराब समय में काम आने के लिए बहुत ही कम है’।
जब मेरी मम्मी को वो पैसे मिले थे तब उनकी बहुत ज्यादा वैल्यू थी पर आज तो एक ही नोट 2,000 का हो गया है। अगर मेरी मम्मी ने ये पैसे उसी समय गोल्ड या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर दिए होते तो आज उनकी वैल्यू बनी रहती। लेकिन क्योंकि उन्होंने उन पैसों को बचा कर रख लिया तो उनकी वैल्यू कम हो गयी।
क्या आपको पता है कि आज जितने नोट हम छाप रहे हैं उतनी संख्या में हम पेड़ नहीं लगा रहे हैं। हमारा जो पैसा है वो हर दिन अपनी वैल्यू खत्म कर रहा है। मेरी मम्मी जब छोटी थी तब उन्हें सिखाया गया था कि ‘बेटा, पैसों को ज्यादा खर्च मत करना, उसे संभाल कर रखना। वो तुम्हारे बुरे वक्त में काम आएगा’ और ये सीख गलत भी नहीं है। मम्मी ने पैसे बचाये भी। लेकिन क्या हुआ? उन पैसों की वैल्यू कम हो गयी। हर साल महंगाई भी आसमान छू रही है। हर साल महंगाई की दर 10% तक बढ़ रही है। अगर आपने पैसों को बैंक में रखा हुआ है तो बैंक आपको आपकी सेविंग्स पर 6% का ब्याज देती है। लेकिन आप ये भी तो ध्यान रखिए कि महंगाई कहां जा रही है।
अगर आप साल में 1 करोड़ रुपए बचा रहे हैं तो 4 लाख रुपये गवां भी रहे हैं। याद रखिए कि ये सिर्फ उदाहरण के लिए कहा गया है। कुछ लोग अपने पैसों को लाॅकर में रख देते हैं कि ये सेफ रहें लेकिन आपको ये नहीं पता कि हर साल उनके पैसे 10% घटते जा रहे हैं।
हम सभी पैसे कमाते ही हैं। हो सकता है कि आज आपके पास पैसे न हो लेकिन कल जरूर होंगे। जब कभी भी आपकी सैलरी आती है तो आप उसका कुछ हिस्सा अपने लिए रिजर्व करके रखें। दूसरे बिल भरने से पहले अपने आपको पे (Pay) करें। जैसे ही लोगों की सैलरी आती है वो अपने बिल भरने शुरु कर देते हैं। क्योंकि आपने ये पैसे मेहनत से कमायें हैं और इनके लिए आपको पूरे महीने का इंतजार करना पड़ता है तो इन पर सबसे पहले आप ही का हक है। फिर चाहे वो अमाउंट आपकी सैलरी का 5% हो या 10% आप थोड़ा सा पैसा निकाल कर अपने पास जरूर रख लें। जब भी हमारे पास पैसे आते हैं तो हम उसे फालतू की चीजों में खर्च कर देते हैं और अंत में हमारे पास कुछ नहीं बचता। हम में से ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं।
अगर आप पैसे बचा सकते हैं तो सबसे पहले अपने ऊपर खर्च करें न कि कम्फर्ट और लग्जरी के ऊपर। अपने ऊपर इन्वेस्ट करके आप अपनी वैल्यू बढ़ा रहे हैं जो आपको फ्यूचर में और पैसे कमाने में मदद करेगी जिसके बाद आपके पास खर्च करने के लिए ढेर सारे पैसे होंगे।
उदाहरण के लिए:-
एक गांव में रह रहे दो दोस्तों के पास एक फर्म में काम करने का ऑफर आया। वहां काम करने के लिए उन्हें इंग्लिश और टाइपिंग की जानकारी चाहिए थी। अगर ये दोनों स्किल्स उनके पास हैं तो उनकी सैलरी 20,000 रूपये थी नहीं तो 10,000 रूपये मिलते। दोनों के पास कुछ पैसे थे, इस ऑफर के मिलने के बाद एक दोस्त ने सोचा कि 10,000 रूपये उसके लिए बहुत है और उसने काम करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे वाले ने अपने ऊपर थोड़े पैसे खर्च किए, टाइपिंग और इंग्लिश सीखी और फिर जॉब के लिए अप्लाई किया जहां उसे 25,000 रूपये मिलने लगे और वो अपने दोस्त का मैनेजर भी बन गया। इसलिए आप भी अपने ऊपर पैसे इन्वेस्ट करके अपनी वैल्यू बढ़ाएं।
खर्च करना किसी की समस्या नहीं है क्योंकि हर कोई करता है बल्कि समस्या है पैसे कमाना। लोग कहते हैं कि उनके खर्चे दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन यहां पर लोगो के खर्चे नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इनकम कम हो रही है। अगर आपकी इनकम अच्छी है तो खर्चे की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हर किसी की लाइफ में पैसों की दिक्कत आती है लेकिन आप अपनी आमदनी के हिसाब से खर्च करके अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं। मान लीजिए कि आपकी कोई समस्या है जिसे सुलझाने के लिए आपको 3,00,000 रूपए की जरूरत है और आपकी सैलरी 50,000 है तो ये आपके लिए प्रॉब्लम है। लेकिन अगर आपकी सैलरी 3 लाख रुपए है तो आप आसानी से इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। याद रखिए कि खर्चे कभी भी प्रॉब्लम नहीं होते बल्कि कम इनकम प्रॉब्लम होती है।
इसलिए ज्यादा पैसे कमाये और कमाये हुए को इन्वेस्ट करें। ऐसा करने से आपके पैसे मल्टीप्लाई होंगे। अपने पैसों को वेस्ट न करें। अभी-अभी हमने सीखा है कि महंगाई के साथ कैसे आपके पैसों की वैल्यू कम होती है तो आपको अपने पैसों का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि आपको उसका लाभ मिल सके।