कोविड के बाद ज्यादातर लोग अपने गॉव वापस आ गयें है और वो अब अपने गॉव में रहकर ही पैसे कमाना चाहते है इसलिए हम इस आर्टिकल में गॉव में ही रहकर गाँव में पैसे कैसे कमाएँ? गाँव में पैसे कमाने के 15 तरीके बताने वाले है जिनमे से किसी एक तरीको को अपना कर आप गॉव में अच्छे पैसे कमा सकते है
Contents
गाँव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ?
अगर आप गॉव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके चुन सकते है साथ ही आप गॉव में घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन बिजनेस भी करके गॉव में घर बैठे पैसे कमा सकते है आज के इस 5जी के ज़माने में ऑनलाइन बिजनेस करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए थोड़ी नोलेज होनी चाहिए जिससे आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है
गाँव में पैसे कैसे कमाएँ? गाँव में पैसे कमाने के 15 तरीके
वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन आज हम आपको गॉव में रहकर अपने गॉव से ही पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है जिनमे से आप अपने अनुसार किसी एक तरीके पर काम करके बहुत सारा पैसे कमा सकते है गॉव में पैसे कमाने के तरीको में हमने ऑनलाइन तरीको के साथ ऑफ़लाइन तरीके भी बताये है साथ ही आप बिजनेस करके भी गॉव में पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है इन तरीको को –
Blogging करके गाँव में पैसे कमाएँ
आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में नही पता है तो आपको बता दे की ब्लॉग्गिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने नॉलेज को लिखकर इंटरनेट के द्वारा दुनिया तक अपने ज्ञान को पहुचाते है जैसे की आप गॉव में पैसे कैसे कमाएँ आर्टिकल को MoneyBigBull पर पढ़ रहें है ये भी एक ब्लॉग्गिंग ही है
आज के समय में ब्लॉग्गिंग बहुत ज्यादा पोपुलर हो रही है और लोग इससे पैसे भी कमा रहें है आपको जिस फील्ड में अच्छी नॉलेज है उसे आप ब्लॉग्गिंग के मध्यम से लोगो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से महीने के लाखों रूपये तक कमा सकते है ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएँ?
Youtube विडियो बनाकर गाँव में पैसे कमाएँ
यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाकर विडियो यूट्यूब पर अपलोड करना है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4 हजार घंटे का वाच टाइम और 1 हजार फोलोवर कम्प्लीट हो जाते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एड्स के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीको को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – Youtube से पैसे कमाने के तरीके
यूट्यूब पर आप कई तरह की विडियो बना सकते है लेकिन आपको यूट्यूब पर विडियो यूट्यूब की पालिसी को ध्यान में रखकर बनानी होगी नही तो आपका चैनल डिलीट हो सकता है या आपका चैनल मोनेटाइज ही नही होगा
Freelancing करके गाँव में पैसे कमाएँ
आप अपने गॉव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए फ्रीलांसिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कोई स्किल आणि चहिये जैसे की कन्टेन्ट राइटिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग इत्यादि फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – Freelancing से पैसे कैसे कमाएँ?
Affiliate Marketing करके गाँव में पैसे कमाएँ
गॉव में रहकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है एफिलिएट मार्केटिंग से आप कम काम करके ज्यादा पैसे कमा सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने होगा जिअसे की फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम और अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम और इनके जैसे ही बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मार्केट में है जिन्हें ज्वाइन करके आप इनके प्रोडक्ट को सेल करके एफिलिएट कमीशन कमा सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएँ
आप गॉव में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप शेयर मार्केट से भी पैसे कमा सकते है लेकिन शेयर मार्केट में निवेश से पहले इसकी रिसर्च जरुर कर ले क्योकि इसमें जोखिम भी होता है मतलब आप इसमें पैसे कमाने के चक्कर में पैसे गवां भी सकते है
General Store खोल कर गॉव में पैसे कमाएँ
10 से 15 हजार की लागत में आप जनलर स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने के 30 से 35 हजार रूपये तक कमा सकते है जनलर स्टोर खोलने के लिए आपको किसी प्रकार की स्किल की भी जरूरत नही है
आटा चक्की लगाकर गॉव में पैसे कमाएँ
गॉव में पैसे कमाने के लिए आप गॉव में आटा चक्की भी लगा सकते है आटा चक्की लगाने के लिए आपको आटा चक्की की मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत 30 से 40 हजार हो सकती है साथ ही आपको बिजली तथा लाइसेंस की जरूरत भी होगी
मुर्गी पालन का बिजनेस करके गॉव में पैसे कमाएँ
मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मुर्गी खरीदनी होगी इसके बाद आप इनके अण्डों को बाजार में बेचकर पैसे कमा सकते है
दूध डेरी का खोलकर पैसे कमाएँ
आप गॉव में पैसे कमाने के लिए अपने गॉव में दूध डेरी भी खोल सकते है वैसे तो गॉव में सभी के घर दूध के लिए गाय, भेसे होती है ऐसे में आपका दूध डेरी का बिजनेस गॉव में नही चलता है तो आप दूध और दूध से बनने वाले उत्पाद जैसे दही, मख्खन, पनीर आदि को शहर में भी सप्लाई कर सकते है
मछली पालन करके गॉव में पैसे कमाएँ
आपके गॉव में तालाब है तो आप उस तालाब में मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है मछली पालन के लिए आपको मछलियों की जरूरत होगी इसके लिए आप अपने आस – पास की नदी में जाकर मछली ला सकते है और मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है
सब्जी बेचकर गॉव में पैसे कमाएँ
गॉव में सब्जी मंडी बहुत कम पाई जाती है ऐसे में लोगो को सब्जी खरीदने के लिए शहर जाना पढ़ता है तो ऐसे माप अपने गॉव में सब्जी की दूकान खोल सकते है इसके लिए आप सब्जी मंडी में जाकर सब्जी ला सकते है या आपके पास जमीन है तो उसमे भी सब्जी उगा सकते है
चाय की दुकान खोलकर गॉव में पैसे कमाएँ
गॉव में चाय का बिजनेस भी बहुत चलता है गॉव में पैसे कमाने के लिए आप चाय की दुकान भू खोल सकते है इसके लिए आप चाय की दूकान ऐसी जगह खोल सकते है जहाँ पर लोग इकट्टा होते है
Tuition सेंटर खोलकर गॉव में पैसे कमाएँ
आजकल सभी माता पिता चाहते है की उनके बच्चे पढाई में व्यस्त रहें और वो इसके लिए उन्हें कोचिंग सेंटर पढने के लिए भेजते है लेकिन गॉव में ट्यूशन सेंटर नही होते है जिसके कारण माता – पिता अपने बच्चो को पढने के लिए शहर भेजते है तो ऐसे में आप अपने गॉव में ही ट्यूशन सेंटर खोल सकते है और बच्चो को पढ़ाना शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको खुद पढना आना चाहिए
Computer सेंटर खोलकर गॉव में पैसे कमाएँ
आपको ये तो पता ही होगा आजके ज़माने में कप्यूटर की क्या भूमिका है इसके लिए इसके लिए लोग कप्यूटर सीखते भी है लेकिन गॉव में कप्यूटर सेंटर नही होने के कारण ज्यादातर बच्चे कम्प्यूटर सीखने से वंचित रह जाते है
तो ऐसे में आप अपने गॉव में कम्प्यूटर सेंटर खोल कर बच्चो को कम्प्यूटर सिखा सकते है कम्प्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपको कुछ कम्प्यूटर की जरूरत पढ़ेगी जिसके लिए आप पुराने कम्प्यूटर खरीद सकते है जो की आपको कम कीमत में मिल सकते है
Mini बैंक या कियोस्क खोल कर पैसे कमाएँ
भारत में बहुत ही कम गॉव ऐसे है जहाँ पर बैंक है भारत के अधिकतर गॉव में बैंक नही होने से लोगो को बैंक के काम के लिए गॉव से शहर जाना पढ़ता है आप गॉव में पैसे कमाना चाहते है और आपके गॉव में बैंक नही है और आपको कम्प्यूटर चलाना आता है तो आप अपने गॉव में एक छोटी बैंक या कियोस्क खोल सकते है और पैसे कमा सकते है
कियोस्क खोलने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा से कियोस्क लेनी की जरूरत है जिससे आप अपनी कियोस्क बैंक खोल सकते है इससे गॉव के लोगो की समस्या भी हल हो जाएगी और आप पैसे भी कमा सकते है
निष्कर्ष
आपको हमारे बताये हुए गॉव में पैसे कैसे कमाएँ के तरीको में से कोई एक तरीका जरुर पसंद आया होगा तो आज से ही आप अपना बिजनेस गॉव से ही शुरू करके अपने गॉव में रहते हुए ही पैसे कमाना शुरू कर सकते है
गॉव में पैसे कैसे कमाएँ आइडिया में से आपको जो भी आइडिया पसंद आया है और आप उसे शुरू कर चुके है तो आप हमें कमेन्ट में जरुर बताएं