आप भी घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए फ्रीलांसिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योकि फ्रीलांसिंग का उपयोग करके लोग महीने के लाखों रूपये कमा रहे है आप फ्रीलांसिंग के द्वारा बहुत सारे कार्य करके पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?
Contents
Freelancing क्या है?
Freelancing अर्थात अपने कौशल ( Skill ) का इस्तेमाल करके दूसरो की मदद करना और उसके बदले में पैसे लेंना ही फ्रीलांसिंग है ये काम ऑनलाइन किया जाता है
Freelancing के लिए आवश्यकता
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए
- कम्प्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल (कोई एक)
- इंटरनेट कनेक्शन
- ईमेल आईडी
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट पेमेंट लेने के लिए
- PayPal अकाउंट अंतराष्टीय पेमेंट लेने के लिए
Freelancing में ऑनलाइन कौन – कौन से काम कर सकते है?
आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग में बहुत सारे कार्य अपनी स्किल के अनुसार करके Freelancing से पैसे कमा सकते है जिनकी लिस्ट में
- Website बनाना
- Animation बनाना
- Social मीडिया मार्केटिंग
- सोफ्टवेयर बनाना
- मोबाइल एप्लीकेशन बनाना
- ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना
- विडियो एडिटिंग करना
- Photo एडिटिंग करना
- आर्टिकल लिखना
- Logo बनाना
- SEO (search engine optimization)
- Keyword Research करना
- Facebook Marketing करना
- Market Research करना
- Online Advertising करना
- Explainer Video Animation बनाना
- Voice Over Artist
- YouTube Video Editor
- Intro Video बनाना
Freelancing में Online काम कैसे खोजे?
इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट है जहाँ से आप फ्रीलांसिंग के लिए काम ले सकते है कुछ वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है जिनपर आप फ्रीलांसिंग के लिए काम ढूढ़ सकते है और पैसे कमा सकते है
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?
Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको कोई स्किल आनी चाहिए इसके बाद आप फ्रीलांसिंग के लिए काम मिलने वाली वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बने है यहाँ पर आप अपने काम के अनुसार अपनी फीस भी लिख सकते है की आप किस काम के लिए कितनी फीस चार्ज करेंगे इसके बाद आप यहाँ से काम ले कर उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है आप अपने कम ए हुए पैसों को Paypal अकाउंट या बैंक अकाउंट में ले सकते है
Freelancing से कितने पैसे कमा सकते है?
Freelancing से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है क्योकि ये आपकी स्किल और आपको काम मिलने के ऊपर डिपेंड करता है की आप फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमा सकते है कुछ लोग फ्रीलांसिंग से महीने के 5 लाख तक कमाते है तो वहीं कुछ लोग महीने के 30 से 50 हजार रूपये कमाते है
निष्कर्ष
Freelancing क्या है? Freelancing से पैसे कैसे कमाएं? जानने के बाद अब आप भी फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है साथ ही हमे आशा है की Freelancing से पैसे कैसे कमाएं? की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी
फ्रीलांसिंग से सम्बन्धित आपका कोई सवाल है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है साथ ही आप हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर लीजिये
Very nice information