Ezoic एक Ads नेटवर्क है वैसे इसे ऐड नेटवर्क कहना गलत होगा क्योकि ये एक तरह की टेकनोलोजी है जो आपकी साईट पर Ads दिखाने का काम करती है वैसे आप इसे ऐड नेटवर्क बोल सकते है Ezoic अलग – अलग ऐड नेटवर्क के ऐड को आपकी साईट पर दिखाता है जिससे आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर इसके ऐड लगाकर ज्यादा कमाई कर सकते है
आप Ezoic को Join करके इसके रेफरल प्रोग्राम को Join करके भी पैसे कमा सकते है
Contents
Ezoic क्या है?
Ezoic एक ऐड नेटवर्क है जो की अपने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के द्वारा अलग – अलग ऐड नेटवर्क के ऐड को दिखाता Ezoic गूगल का Certified Ads पार्टनर है इसलिए लोग Ezoic पर भरोसा करते है
Ezoic में आपको ऐड प्लेस करने की जरूरत नही होती है ये काम इजोइक की टीम करती है जिससे ये आपकी साईट पर सही जगह ऐड दिखाकर आपकी कमाई को बढ़ा देता है
Ezoic का उपयोग आप किसी दुसरे ऐड नेटवर्क के साथ भी कर सकते है इजोइक एक ऐड नेटवर्क होने के साथ आपकी वेबसाइट की स्पीड भी इम्प्रूप करता है जिससे आपकी साईट सर्च इंजन में जल्दी लोड होती है और आपकी साईट की रेंकिंग बढ़ जाती है
Ezoic से पैसे कैसे कमायें?
Ezoic से आप दो तरह से पैसे कमा सकते है एक तो आप इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है दूसरा आप इसके ऐड को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाकर पीसे कमा सकते है आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है
Ezoic Refer & Earn से पैसे कमायें
Ezoic के रेफर प्रोग्राम से आप बिना ब्लॉग वेबसाइट के भी पैसे कमा सकते है आप अपनी रेफरल लिंक से जितने लोगो को इजोइक ज्वाइन करवाते है उनकी कमाई का 3% आपको लाइफटाइम तक मिलता है
इसके लिए बस आपको Ezoic का रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करना है इसके बाद अपनी रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है
Ezoic Refer Program – Join Now
Ezoic के Ads से पैसे कमायें
Ezoic के सभी ऐड हाई क्वालिटी के होते है जिनसे CPC आपको अच्छा मिलता है आप Ezoic के ऐड को अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते है
Ezoic गूगल के साथ मिलकर आपको अच्छे ऐड दिखाता है जिससे आपकी कमाई भी बढ़ जाती है और गूगल के एडसेन्स अकाउंट के बेन होने का खतरा भी नही रहता है ezoic के ऐड अपनी वेबिस्ते पर लगाने के लिए आपको ezoic का अप्रूवल लेना होता है
Ezoic का Approval कैसे ले?
Ezoic का Approval लेने के लिए आपको एजोइक की Website पर जाकर Join Access Now में अकाउंट बनाना है
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट ब्लॉग को ezoic के क्लाउड सर्वर से Add करना होगा इसके लिए आप उन स्टेप को फ़ॉलो कर सकते है जब आपने अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट किया था या अपनी वेबसाइट को क्लाउडफेयर से कनेक्ट किया था
इसके बाद आपको इजोइक के ऐड कोड को अपनी वेबसाइट में प्लेस करें इसके बाद Ezoic की टीम आपकी वेबसाइट ब्लॉग का रिवियु करेगी कि आपकी साईट ऐड दिखाने के लिए रेडी है या नही Ezoic ज्वाइन करें और पैसे कमायें
निष्कर्ष
अब तो आप जान गयें होंगे की Ezoic से पैसे कैसे कमायें चाहे आपके पास ब्लॉग वेबसाइट नही है फिर भी आप इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है हम आशा करते है कि आपके लिए Ezoic से पैसे कैसे कमायें की जानकरी हेल्पफुल रही है
आपका Ezoic से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है या आप पैसे कमाने के कौन – कौन से तरीके जानना चाहते है वो भी लिख सकते है