दोना – पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? लाखों रुपये कमायें
दोना – पत्तल का बिजनेस धीरे – धीरे बढ़ता ही जा रहा है आप भी लघु या घरु उद्योग करना कहते है तो आप दोना पत्तल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है दोना – पत्तल और गिलास का उपयोग ज्यादातर होटलों, शादियों, इवेंट, पार्टियों में होता है और इनका उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में चाय की दुकानों पर किया जाता है
Contents
दोना – पत्तल के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
दोना – पत्तल बनाने का बिजनेस बहुत अधिक लाभ का बिजनेस माना जाता है आगे चलकर आपको इस बिजनेस में कोई परेशानी न आये इसके लिए आप इस बिजनेस से सम्बन्धित जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करा ले
साथ ही आप अपने बिजनेस के नाम से बैंक में एक करंट अकाउंट और एक पेन कार्ड बनवा ले साथ ही GST नम्बर भी ले ले ताकि भविष्य में आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता पढ़े तो आपको लोन आसानी से मिल जाएँ
दोना – पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
दोना – पत्तल बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्न सामानों की आवश्यकता होगी इसके बाद आप अपना दोना – पत्तल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है
दोना – पत्तल बनाने के लिए स्थान
जैसा की आप जानते है किसी भी ऑफ़लाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें स्थान या जगह की जरूरत होती है इसी तरह आपको अपने दोना – पत्तल के बिजनेस के लिए एक बड़ा सा कमरा या होल या गोदाम की जरूरत पढ़ेगी
आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू करना चाहते है तो आप अपने घर के किसी कमरे से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है या आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आप एक गोदाम को भी किराये से ले सकते है
दोना – पत्तल के बिजनेस में निवेश
आपको दोना – पत्तल बनाने के बिजनेस के लिए कुछ पैसो की जरूरत भी पड़ेगी जिसमे आपको दोना –पत्तल बनाने की मशीन और कच्चे माल को खरीद सकें
दोना – पत्तल बनाने के लिए कच्छा माल
दोना –पत्तल बनाने के बिजनेस में आपको निम्न कच्चे माल की जरूरत होगी
- स्क्रैप पेपर
- पोलिथीन शीट्स
- पोलिथीन बैग्स – पैकिंग के लिए
दोना – पत्तल बनाने की मशीन
दोना पत्तल बनाने के बिजनेस के लिए आपको मुख्यता दो मशीनों की आवश्यकता होगी
- ऑटोमेटिक पेपर प्लेट मेकिंग मशीन
- वजन तौलने के लिए एक तौलने वाली मशीन
दोना – पत्तल बनाने की मशीन की कीमत 20 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है मशीन की कीमत उसकी ऑटोमेटिक प्रोड्क्शन स्पीड पर निर्भर करती है
दोना – पत्तल बनाने का तरीका
दोना – पत्तल बनाने का तरीका बहुत ही आसान है और ये ऑटोमेटिक मशीन से अपने – आप बन जाते है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होती है
दोना – पत्तल बनाने के लिए आपको स्क्रैप पेपर म्शीएन में लोड कर देना है जिसके बाद मशीन पेपर और पोलिथीन को बराबर आकार में काट लेगी और हिटिंग के जरिये दोनों लेयर को जोड़ देती है
दोना – पत्तल कहाँ बेचें
दोना – पत्तल को आप अपने नजदीकी होलसेलर को बेच सकते है या आप स्वयं दुकानों पर जाकर बेच सकते है इसके अलावा जिन लोगो को दोना – पत्तल की आवश्यकता होती है जैसे की मेरिज गार्डन वालो को उन्हें डायरेक्ट बेच सकते है
दोना – पत्तल के बिजनेस में फायदा
हो सकता है की जब आप इस बिजनेस को शुरू करें तो आपको कम मुनाफा हो लेकिन धीरे – धीरे आपको इस बिजनेस में ज्यादा मुनाफा होने लगेगा क्योकिं इस बिजनेस में लगने वाला कच्चा माल बहुत ही कम कीमत में मिल जाता है
निष्कर्ष
यदि आपको दोना – पत्तल बनाने के बिजनेस से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते है आप अपने सवालों को कमेन्ट में लिख सकते है
हमें उम्मीद है की आपको दोना – पत्तल के बिजनेस से जुडी जानकारी पसंद आई होगी आप हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलों कर ले