Digital scam don’t fall in this trap
नासिक के रहने वाले संदीप एक दिन ऐसे ही इन्स्टाग्राम चेक कर रहे थे और ऐसे में उन्हें एक एडवर्टाइजमेंट दिखी उस एड में कुछ ऐसा लिखा था की उंगलिया स्क्रोल करते करते उस एड पर रुक गई एड में कुछ बहुत बढ़िया जींस दिखाई गई थी और प्राइज थी 149 रुपीस संदीप को भी पता था कि ऐसी जींस बाहर 400 या 500 रुपये में मिलती है और इसीलिए उसने एड पर क्लिक किया जींस की साइज सेलेक्ट की और एड्रेस भी डाल दिया अब बारी आई पेमेंट की
संदीप समझदार थे जब भी वे नई वेबसाईट से सामान खरीदते थे तो कैश ओन डिलीवरी ही चूस करते थे जब वो पेमेंट पेज पर पहुंचे तो उन्होंने देखा ऑनलाइन पेमेंट के सारे ऑप्शन थे और कैश ओन डिलीवरी के सामने लिखा था कोविड के चलते कैश ओन डिलीवरी बंद है संदीप को भी लगा ये रीजन सही है और थोडा सोचने के बाद उन्होंने ऑडर प्लेस कर दिया
फिर 2 दिन हुए 3 हुए 5 दिन ऑडर आने का नामो निशान नही फिर और 1 – 2 हफ्ता रुकने के बाद उन्हें पता चला की वो एक फ्रौड में फंस गये और इस फ्रोड का नाम है डिजिटल फ्रौड
Internet Crime Complaint Centre के अनुसार पिछले 1 साल में इंडिया में डिजिटल फ्रॉड 65% से बड़े है 2021 में इंडिया में 83,000 इन्टरनेट बैंकिंग फ्रॉड हुए जिसकी साइज है 1 लाख 36 हजार करोड़
Contents
Fake E-Commerce Scam
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल यूनिट ने 25 करोड़ फेक इ कॉमर्स वेबसाईट स्कैम में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिसमे 10 हजार लोगो को फंसाया गया था इन डिजिटल फ्रॉड ने करीब 60 फेक इ कॉमर्स वेबसाईट बनाई थी जिसके जरिये वो इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट और क्लोथ बेचते थे वो अलग अलग सोशल मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके अपनी वेबसाईट का प्रोमोशन करते थे
इन वेबसाईट पर सारी चीजे बहुत सस्ते दाम में दिखाई जाती थी 10 हजार रुपये की चीज हजार रुपये में 500 रुपये की चीज 50 रुपये में और ये लोग कैश ओन डिलीवरी का ऑप्शन प्रोवाइड नही करते जैसे ही कोई पेमेंट करता था उनका ऑडर तो प्लेस हो जाता था लेकिन उसकी डिलीवरी उन्हें कभी नही मिलती थी इन लोगो ने 10 हजार लोगो को फंसाया और 25 करोड़ का स्कैम किया
First Wave Of Cybercrime – Nigerian Prince E-Mail Scam
साइबर क्राइम 1980 में जब लोगो को कुछ ईमेल करके फंसाया जाने लगा लोगो को कुछ इस तरह के ईमेल आते थे – हेलो मैं नाइजीरिया का प्रिंस हूँ मैं नाइजीरिया के बाहर आना चाहता हूँ लेकिन मुझे और मेरे पैसो को देश से बाहर लाने के लिए मुझे आपकी हेल्प चाहिए जिसके लिए आपको बस मुझे एक अमाउंट पे करना है फिर जैसे ही मैं बाहर आ जाऊंगा मैं अपने मिलियन आपके साथ शेयर करूंगा अमाउंट ज्यादा बड़ी नही होती थी इसलिए कई सारे लोग ये अमाउंट ट्रांसफर कर देते थे
इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें एक और ईमेल आता था मुझे देश से बाहर आने मैं थोड़ी और दिक्कत आने लगी इसीलिए थोडा और पैसा लगेगा कई बार लोग दूसरी बार और तीसरी बार भी अमाउंट ट्रांसफर कर देते थे और बाद में ये ईमेल आईडी बंद हो जाती थी ये थी दुनिया की सबसे पहली साइबर क्राइम स्कैम Nigerian Prince E-Mail Scam
Sim Card Swap Scam
पुणे के एक 45 साल के एक व्यक्ति के साथ एक बहुत ही नये तरीके का स्कैम हुआ एक रात अचानक उनके मोबाईल का नेटवर्क चला गया और बैंक अकाउंट से 18 लाख 25 हजार 500 रुपीस कट गये इस स्कैम को देखकर पुणे पुलिस के साइबर ब्रांच भी हैरान रह गये इस पूरे स्कैम की शुरुआत एक महीने पहले शुरू हुई थी
करीब 1 महिना पहले इस व्यक्ति को एक sms आया जिसमे कहा गया था आपको आपकी ऑनलाइन kyc 24 घंटो में करनी पड़ेगी वरना आपका बैंक अकाउंट बंद किया जायेगा उन्होंने तुरंत sms में दिए गये लिंक पर क्लिक किया जिसके बाद एक पेज खुला जहाँ पर उनकी बैंक डिटेल मांगी गई साथ ही उन्हें kyc डॉक्युमेंट भी अपलोड करने के भी कहा गया और वही से उन्हें नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए कहा गया और एक महीने बाद अचानक उनका नेटवर्क चला गया और अकाउंट से 18 लाख रुपये गायब
आखिर ये फ्रॉड किया यहाँ पर उस शक्स ने बहुत बड़ी गलती करती उन्होंने ये वेरीफाई ही नही किया कि sms में उन्हें जो लिंक मिली थी वो जेनुअन है या नही क्योकि उसपर क्लिक करने के बाद जो पेज खुला था बिलकुल 100% बैंक के पेज की तरह ही था लेकिन वो एक फेक पेज था उसका url भी नकली था उन्होंने बिना इन चीजो को देखे अपनी बैंक डिटेल kyc डॉक्युमेंट और नेट बैंकिंग के पासवर्ड सबमिट किये अब उन फ्रौंड के पास उनकी बैंक डिटेल थी उनके kyc डॉक्युमेंट थे और उनकी नेट बैंकिंग की डिटेल उन kyc डोक्युमेंट की मदद से उन्होंने विक्टिम के डुप्लीकेट सिम के लिए अप्लाई किया और बाद में विक्टिम को कॉल करके कहा कि हम टेलिकॉम कम्पनी से बात कर रहे है आपको अपना सिम कार्ड अपग्रेड करना पड़ेगा जिसके लिए आपको एक कम्पर्मेसन देना पड़ेगा वो तुरंत कम्पर्मेसन दे देते है और उसके कुछ ही मिनटों में डुप्लीकेट सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाता है जिसके बाद उनका ओरिजनल सिम कार्ड बंद हो जाता है और बैंक अकाउंट से 18 लाख गायब हो जाते है
QR कोड स्कैन कभी आपके अकाउंट में पैसे आते नही है हमेशा स्कैन करने वाले के अकाउंट से जाते है
इन दिनों हर जगह डिजिटल इंडिया की बाते हो रही है डेली पेमेंट के लिए लोग QR कोड का इस्तेमाल कर रहे है ये स्कैम इसी से जुड़ा है
QR Code Scam
Olx और quikr पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद कुछ यूजर के कुछ ऐसा हुआ प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद उन्हें कुछ sms आये इसके बाद प्राइज सेट हुआ यहाँ तक तो सब ठीक ठाक था
इसके बाद जो हुआ वो चोकाने वाला था इसके तुरंत बाद उस बायर ने उन्हें एक QR दिया और कहा आप ये QR कोड स्कैन कीजिये जिसके बाद ये अमाउंट आपके अकाउंट में डिपोजिट हो जायेगा उस पर्सन ने तुरंत उस QR कोड को स्कैन किया जिसके बाद वो अमाउंट डाला जिसके बाद UPI पिन पुछा गया उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे वो पिन डाल दिया और पैसे उलटे उनके ही अकाउंट से कट गये
ये ऐसा कैश नही इसके जैसे बहुत सारे कैश हुए
महाराष्ट के एक टूविल्हर शोरूम में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहाँ पर एक पर्सन टूविल्हर देखने आया उसने घर जाकर शोरूम ओनर को कॉल किया कि मैं ये बाइक खरीदना चाहता हूँ और उसके लिए मुझे बुकिंग अमाउंट पे करनी है इसके बाद वो पर्सन शोरूम ओनर को एक QR कोड भेजता है और कहता है आप ये कोड स्कैन कीजिये जिसके बाद बुकिंग अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डिपोजिट हो जाएगी शोरूम ओनर बात सुन लेता है स्कैन करता है और पिन भी डाल देता है और बाद में पैसा आने की बजाये उल्टा पैसा चला जाता है
2021 में हर दिन 229 ऑनलाइन फ्रॉड हुए जिसनी तेजी से ये फ्रॉड बढ़ रहे है उतना ही मुश्किल हो रहा है इनको पकड़ना पिछले साल हुए 1.38 लाख करोड़ के स्कैम में से 1% ही रिकवरी हुई यानि 99% से ज्यादा टाइम आपका पैसा रिटर्न नही मिलता
इन डिजिटल फ्रॉड को पकड़ना इतना मुश्किल क्यों है
The Silk Road Case
साल 2011 से 2013 के बीच डार्क वेब पर silk road नाम की वेबसाईट चल रही थी ये वेबसाईट एक इ – कॉमर्स प्लेटफोर्म थी इल्लीगल कोर्स के लिए 2 साल के अंदर ही इस वेबसाईट के जरिये 1 लाख करोड़ के इल्लीगल कोर्स बेचे गये थे इस लिस्ट पर थे fdi के करोड़ो रुपये खर्च करने के बाबजूद भी fdi उन्हें नही पकड़ पाए fdi कर रही थी उसी बीच इस चीज के बारे में पता चला
इन बड़ते हुए डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए जरूरत है एक्शन लेने की टेलीकॉम कम्पनी KYC प्रोसेस फोलो करती है उसके बाबजूत भी कई सरे फेक सिम कार्ड इसु होते है तो जरूरत है KYC प्रोसेस को इम्प्रूफ करने की और अगर कोई टेलीकॉम कम्पनी इसे फोलो नही करती है तो उसपर एक्शन लेने की इन फ्रॉड का जो रूट कोस है वह है डेटाबेस जहाँ से इन ओगो को हमारे कांटेक्ट नंबर हमारी ईमेल आईडी मिलती है और वही से ये हमे कांटेक्ट करते है और ये फ्रॉड आगे बड़ता है तो जरूरत है उन लोगो पर स्ट्रिक से स्ट्रिक एक्शन लेने की जो डेटाबेस में इन्वोल्ट है जनरली लोग सोचते है ज्यादातर लोग जो इन फ्रॉड में फंसते है वो या तो सीनियर सिटीजन होते है या कम पढ़े लिखे लेकिन डेटा कुछ अलग कहता है डेटा के अनुसार इसमें सभी फंसते है और इसी लिए अवेरनेस जरूरी है क्योकि जब भी ये फ्रॉड आते है सबसे पहले ये अरजेंसी क्रेट करते है कि 24 घंटे में ये कीजिये वरना आपका सिम कार्ड ब्लोक हो जायेगा या फिर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जायेगा
दूसरी चीज कई बार whastapp पर हमे अमेजन और फ्लिप्कार्ड के लिंक आते है फ्री गिफ्ट के लिए और उनके लिंक फेक होते है इसलिये जब भी आपके सामने कोई नई वेबसाईट आती है उसका url आप चेक कीजिये नई वेबसाईट है तो उन्हें इन्टरनेट पर चेक कीजिये ये डिजिटल फ्रॉड हमेशा कुछ नये तरीके लेकर आते है अगली बार
आपके साथ ऐसा फ्रॉड करने की कोशिश करेगा तो तरीका कुछ नया ही होगा