HomeMake Money OnlineBlog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके

Blog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके

Blog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके

आपने भी अपना एक ब्लॉग बनाया है और आप उससे पैसे कमाना चाहते तो ऐसे में नये ब्लॉगर को ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीको के बारे में पता नही होता है और आप भी इनमे से एक है तो ये आर्टिकल आप के लिए ही है जिसमे हमने ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीको के बारे में बताया है

तो चलिए जानते है Blog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके

Contents

Blog क्या होता है?

ब्लॉग एक वेबसाइट ही होती है जहाँ पर हम आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते है उदाहरण के लिए आप इस आर्टिकल को MoneyBigBull.Com पर पढ़ रहे है तो ये एक ब्लॉग ही है जिसे वेबसाइट भी बोलते है हम इस ब्लॉग पर make money online से सम्बन्धित आर्टिकल पब्लिश करते है ब्लॉग बहुत से प्रकार के होते है जैसे Personal blog, food blog, tech blog, finance blog, travel blog, motivation blog इत्यादी

Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Blog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके

Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते आपको अपने ब्लॉग को समझकर इन तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए

Google AdSense

ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर ही पैसे कमाते है और वो सबसे ज्यादा गूगल adsense के एड को ही अपने ब्लॉग पर लगाते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर google adsense का अप्रूवल लेना होता है इसके बाद ये ऑटोमेटिक ही आपके आर्टिकल की कैटेगिरी के हिसाब से एड शो करता है इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एड शो करके पैसे कमा सकते है

Ad Network

गूगल adsense की तरह ही आपको इंटरनेट पर आपको बहुत से ad नेटवर्क मिल जायेंगे जिनके ad शो करके आप पैसे कमा सकते है इसके लिए अआप्को अपने ब्लॉग के हिसाब से बेस्ट एड नेटवर्क चुनने की जरूरत है और उसके अप्रूवल की

आप अपने ब्लॉग पर Paid reviews या sponsored पोस्ट लिख सकते है और उसके बदले पैसे ले सकते है आप इसके बदले कितने पैसे लेंगे ये आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रेफिक पर निर्धारित होता है साथ ही आप अपने ब्लॉग पर किसी एप या सर्विस का प्रमोशन भी सकते है उसके बारे लिख सकते है और पैसे कमा सकते है

Affiliate Marketing

Affiliate मार्केटिंग भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है बस किसी एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग पर शेयर करना होता है और जब भी कोई आपकी एफिलिएट लिंक से किसी सर्विस को खरीदता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है एफिलिएट प्रोग्राम बहुत सरे है जैसे की अमेज़न एफिलिएट, होस्टिंग एफिलिएट, ब्लॉग्गिंग टूल्स एफिलिएट इत्यादि

Services देकर

आपको किसी स्किल में महारत हासिल है तो आप इन्हें अपने ब्लॉग पर बेच भी सकते है जैसे – कंटेंट राइटिंग, लोगो बनाना, seo, ब्लॉग बनाना इत्यादि इनकी लिस्ट को अपने ब्लॉग पर ऐसी जगह लगाये जिससे सभी को दिखाई दे अगर किसी को इनकी जरूरत है तो वो आपसे सम्पर्क करेगा

Direct Advertisement

आप डायरेक्ट advertisement से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है आप अपने ब्लॉग पर डायरेक्ट एड लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है आपका ब्लॉग पोपुलर है तब काफी बड़ी – बड़ी अपने direct advertisement के आपसे कोंटेक्ट करेगी

Blog बेचकर

आपको ब्लॉग बनाना है और आप उस ब्लॉग का SEO करके उसे सर्च इंजन पर रैंक करा सकते है तो आप ब्लॉग बनकर बेच भी सकते है आप अपने ब्लॉग को Flippa पर बेच सकते है Flippa एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को अच्छी कीमत में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है

Refer करके

आप अपने ब्लॉग पर किसी एप के बारे में लिखकर उसे डाउनलोड करने की रेफर लिंक दे सकते है जिससे यूजर आपकी रेफर लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको उसपर क्मीशंन मिलेगा ये लाखो में भी हो सकता है

Product बेचकर

आप अपने ब्लॉग पर इकोमर्स पेज बनाकर प्रोडक्ट सेल भी कर सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ जाएगी और आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर भी ज्यादा पैसे कमा सकते है

Post लिखकर

यहाँ पर आप आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक का आना जरूरी है इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर जितने ज्यादा आर्टिकल एसईओ के साथ लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक आएगा और पैसे कमा सकते है

निष्कर्ष

ये आर्टिकल Blog से पैसे कैसे कमाए? Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके आपके लिए उपयोगी रहा होगा अगर आप भी एक ब्लॉगर है या आप ब्लॉग शुरू करने वाले है इनके अलावा आपको और भी त्र्रेको के बारे में पता है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular