क्या आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योकि ब्लॉग बनाकर लोग महीने के लाखो रूपये कमा रहे है और आप भी ब्लॉग बनाकर इनमे से एक बन सकते है ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना बहुत ही सरल है लेकिन इसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करा पाएंगे
Contents
Blog क्या होता है?
ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही होता है आप इस आर्टिकल “Blog बनाकर पैसे कैसे कमायें?” को MoneyBigBull.Com पर पढ़ रहे है जो की एक ब्लॉग ही है आप इसे ब्लॉग या वेबसाइट दोनों कह सकते है जिस वेबसाइट पर हम आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते है उसे ब्लॉग कहते है और जो ब्लॉग बनाता है उसे ब्लॉगर कहते है
Blog बनाकर पैसे कैसे बनाएं?
Blog या वेबसाइट को बनाने के लिए आपको hosting और डोमेन की जरूरत पड़ेगी जो की आप Hostinger, Bluehost या Hostgetar से खरीद सकते है जो की बहुत ही कम कीमत में आपको अच्छी होस्टिंग देते है जिसपर आप अपनी वेबसाइट को लाइव कर सकते है और साथ ही एक साल तक ये आपको फ्री डोमेन भी देते है
Domain आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम होता है जैसे इस ब्लॉग का नाम moneybigbull.com है तो ये एक डोमेन नेम ही है या फिर आप godady से भी डोमेन खरीद सकते है जो पहले साल .com डोमेन 499 में देता है
Blog या Website बनाने के प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानते है
- सबसे पहले एक होस्टिंग खरीदे
- अपना डोमेन नाम चुने
- अपना डोमेन नेम खरीदे
- डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करें
- या आपकी होस्टिंग फ्री डोमेन दे रही है तो उसे क्लेम करे
- होस्टिंग के c-panel में जाकर वर्डप्रेस इनस्टॉल करें
- एक थीम चुने
- जरूरी प्लगिन इनस्टॉल करे
- अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करे
अब आपका ब्लॉग बन चूका है अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते है अर्तिक्ल लिखने के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक करे और आर्टिकल लिखे अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में दिखने के लिए ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करे आपने आर्टिकल को SEO (सर्च इंजन ओपटीमाइजेशन) के साथ लिखे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आने लगेगा अब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बिलकुल तैयार है
अगर आपको ब्लॉग बनाना नही आता है तो आप हमसे ब्लॉग बनवा सकते है
Blog बनाकर पैसे कैसे कमायें?
आप अपने ब्लॉग से पैसे कई तरीके से कमा सकते है जैसे की
- अपने ब्लॉग पर एड लगाकर
- एफिलिएट लिंक लगाकर
- रेफर लिंक के द्वारा
- Paid प्रोमोशन करके
- अपने ब्लॉग को बेचकर
यहाँ पर हमने ब्लॉग से पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में संक्षेप में बताया है आप इसके बारे में विस्तार से हमारे इस आर्टिकल में पढ़ सकते है – Blog से पैसे कैसे कमायें
निष्कर्ष
अब तो आप blog बनाकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान गयें होंगे यहाँ पर हमने ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने तक का पूरा प्रोसेस बताया है आप इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते अहि तो कमेन्ट में लिख सकते है