अगर आपको लगता है कि आपके लिए करोड़पति बनना आसान नहीं है तो आप ऐसे लोगों के बारे में जान सकते हैं या पढ़ सकते हैं जिन्होंने खुद के दम पर कुछ किया हो। अगर आपने लगातार ऐसा करना शुरू कर दिया तो आप खुद के अंदर बदलाव महसूस करेंगे और देखेंगे कि आपका बिलीफ सिस्टम बदल रहा है और आप ‘न कर पाने’ से ‘कर पाने’ की तरफ बढ़ रहें हैं। और आपका यही बिलीफ सिस्टम आपके सपनों के लिए नए दरवाजे खोल रहा है।
अगर आप देखेंगे तो जो भी मैंने आपको बताया, 99% लोग उसमें विश्वास नहीं करते। केवल 1% लोगों के पास उनका बिलीफ सिस्टम होता है जो उन्हें सक्सेसफुल बनाता है और मैं यही चाहता हूं कि आप भी 1% में आ जाए। क्या आपको पता है कि इंडिया में 70% प्रॉपर्टी 1% लोगों के पास है और बची हुई 30% बाकी के 99% लोगों के पास है। मैं चाहता हूं कि आपका माइंडसेट उन 1% लोगों जैसा हो और अपने आपको सक्सेसफुल बनाएं।
अगर आप एक आदमी की संगती छोड़ देते हैं और किसी दूसरे के संगती में जाते हैं, जिसकी इनकम पहले वाले से ज्यादा है तो आपकी भी एवरेज बढ़ जाएगी। अब आप ये सोचेंगे कि जो लोग पहले से अमीर है वो आपके साथ समय क्यों बितायेगे। क्योंकि ऐसा करने से उनका ऐवरेज तो नीचे गिर जाएगा। वारेन बफेट हर दिन का 200 करोड़ रुपये कमाता है। अगर आप उनके साथ अपना समय बिताते हैं तो आपका ऐवरेज भी दिन का 50 करोड़ हो सकता है।
हम लोग ओस्मोसिस से सीखते हैं। कहीं भी जब दो अलग स्वभाव के इंसान एक दूसरे के साथ कनेक्ट करते हैं तो उन दोनों के बीच इन्फॉर्मेशन का आदान प्रदान होता है। एक इंसान जिसके पास कम नॉलेज होती है वो हमेशा सीखता है, जिसके पास ज्यादा नॉलेज हो। अगर आपको करोड़पति बनना है तो आपको उन लोगों के साथ अपना समय बिताना होगा जो पहले से ही करोड़पति हैं। आपको इसी बात पर फोकस करना है कि हर आने वाला दिन आपका ऐवरेज खराब कर रहा है और इसीलिए आपको अपनी संगत बड़े हिसाब से चूज करनी है। आपको हर किसी के साथ दोस्ती नहीं कर लेनी है क्योंकि इससे आपका ऐवरेज खराब हो सकता है। उन लोगों से तो आपको दूर रहना है जो अपनी जिंदगी में बहुत ही निगेटिव है। और सिर्फ शिकायत करना जानते हैं। वे दीमक की तरह आपके दिमाग को खा जायेंगे।
एक बार मैं अपने दोस्त के साथ था और हम दोनों बिजनेस मॉडल डिसकस कर रहे थे। उसने मुझसे कहा कि काम तो हो सकता है लेकिन इसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। मैंने उससे पूछा, “सच में”? मैंने कहा कि मान लो कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए लिए तुम्हारे पास 100 करोड़ रुपये है, अब तुम बताओ कि क्या तुम इसे 1,000 करोड़ बना सकते हो? मैंने कहा कि ये सिर्फ पैसों की बात नहीं है, कुछ शुरू करने के लिए हमें नॉलेज भी उतनी ही चाहिए। वारेन बफेट, नवीन जैन और अजीत जैन जैसे लोगों के पास ये ज्ञान है कि पैसे कैसे बनाते हैं। जो ज्ञान इनके पास है वो हमारे पास नहीं है। तो पैसे बनाने के लिए भी ज्ञान जरूरी होता है।
जिस चीज में भी आप इन्वेस्ट कर रहे हैं वो कम्पाउंडेड हो रही है, जो कुछ भी आप आज करेंगे उसका रिजल्ट आपको फ्यूचर में जरूर मिलेगा। जब भी हम किसी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए इन्वेस्ट करते हैं। जैसे कि इक्विटी या एसआईपी ( SIP )। इस पर हमें जो रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है, वो कम्पाउंडेड होता है। मतलब इंटरेस्ट ( ब्याज ) के ऊपर इंटरेस्ट मिलता है। ठीक उसी तरह जो कुछ भी हम करते हैं। ठीक उसी तरह जो कुछ भी हम करते हैं उसका रिजल्ट हमें कम्पाउंडेड मिलता है। आपका एक छोटा सा ऐक्शन आपको बड़ा रिजल्ट देता है। अगर आप चाय या कॉफी की जगह सुबह – सुबह गर्म पानी पीना पसंद करते हैं या फिर समोसे के बदले कुछ हेल्दी खाना पसंद करते हैं तो जो रिजल्ट्स आपकी हेल्थ पर दिखेगा वो कम्पाउंडेड होगा। अगर कोई आपसे आगे निकल रहा है तो वो उसके डेली रूटीन और यही चॉइस के फैसलों का असर है।