HomeDark Moneyरिकार्ड सुरक्षित रखें, नामिनी अवश्य जुड़वायें, एलर्ट रहें - पेट्रोल व डीजल...

रिकार्ड सुरक्षित रखें, नामिनी अवश्य जुड़वायें, एलर्ट रहें – पेट्रोल व डीजल भराते समय

रिकार्ड सुरक्षित रखें

सरकारी, गैर सरकारी रसीद, पत्र व्यवहार, बिजली बिल, जमीन जायदाद रजिस्ट्री , नजूल नोटिस के जवाब, पावती ( डिपार्टमेंट की सील तथा हस्ताक्षर सहित ) आदि सभी हमेशा सम्भालकर फाइल में प्लास्टिक पन्नी के अन्दर सुरक्षित रखें अन्यथा कब किस उम्र में आपके पास वसूली का नोटिस आ जाए कहा नहीं जा सकता। आपका रिकार्ड ही आपको राहत दिला सकता है। आजकल बिजली, टेलीफोन, आयकर , निगम कर आदि का डिपार्टमेंट में रिकॉर्ड कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है जिससे डिपार्टमेंट भूल भी संभव है। अतः पूरे रिकार्ड सम्भालकर सुरक्षित स्थान पर रखें।

नामिनी अवश्य जुड़वायें
निम्नलिखित दस्तावेजों में शीघ्र ही नामिनी अवश्य जुड़वायें ताकि बाद में घर के सदस्यों को परेशानी का सामना न करना पड़े जैसे बैंक खाता, फिक्स डिपाजिट, एन.एस.सी, पी.पी.एफ., लॉकर, जीवन बीमा, डीमेट खाता, पोस्ट ऑफिस निवेश आदि।

एलर्ट रहें – पेट्रोल व डीजल भराते समय
अपने वाहन में डीजल या पेट्रोल भराते समय पैसे, इनामी कूपन के लेन-देन में जल्दबाजी अथवा बातों में उलझाकर या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सामान खरीदने का आग्रह कर आपका ध्यान मीटर से हटाया तो नहीं जा रहा है इसका ध्यान रखें।

पेट्रोल मीटर और आपके बीच कर्मचारी तेल भरने या पैसा लेने ऐसी स्थिति में तो नहीं है जहां से आप मीटर की प्रारंभिक या अंत की रीडिंग नहीं देख पा रहे हैं अगर ऐसा है तो उसे तुरंत हटायें।

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular