क्या आप भी अमेज़न के साथ काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आयें है अमेज़न से पैसे कमाने के आसान तरीके इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढना इस आर्टिकल “Amazon से पैसे कमाने के आसान तरीके” में हमने अमेज़न से पैसे कमाने के तरीको को बहुत ही आसान भाषा में समझाया है
आज के समय में लाखों लोग अमेज़न के साथ काम करके महीने के हजारो रूपये कमा रहे है ऐसे में अमेज़न ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है
Contents
Amazon से पैसे कमाने के तरीके
- Amazon Affiliate Program – Amazon के Product को प्रोमोट करना
- Amazon Seller – Amazon पर अपने प्रोडक्ट बेचना
- Amazon Delivery – Amazon प्रोडक्ट की डिलीवरी करना
- Amazon Kindle – Amazon पर पुस्तकें बेचना
- Amazon Mechanical Turk – Amazon पर फ्रीलांसिंग सर्विस देना
- Amazon Influencer – Amazon के Product को अपने फोलोवर के साथ शेयर करना
- Amazon Handloom – Amazon पर हस्तनिर्मित वस्तु बेचना
Amazon से पैसे कैसे कमायें?
Amazon से पैसे कमाने लिए आप अमेज़न पर पार्ट टाइम और फुल टाइम काम कर सकते है और Amazon Affiliate Program तो अमेज़न से पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमे आप कम काम करके ज्यादा पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है Amazon से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में
Amazon Affiliate Program
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बना सकते है और इस लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया, टेलीग्राम ग्रुप चैनल में शेयर कर सकते है जिससे जब भी कोई आपकी एफिलिएट लिंक को अमेज़न के प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर कमीशन मिलेगा जिसे आप अपने बैंक खाते में ले सकते है
Amazon Seller बनकर
अगर आप के पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते है तो Amazon बेहतरीन प्लेटफोर्म है आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेच सकते है
अमेज़न पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आप के पास GST नम्बर और पेन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके बाद आप अमेज़न पर सेलर अकाउंट बना पाएंगे
अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो Amazon Seller प्रोग्राम आपके लिए बेहतरीन साबित होगा
Amazon Delivery
आप अमेज़न के डीलर बनकर भी पैसे कमा सकते है वैसे तो अमेज़न के पास अपना खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सर्विस है लेकिन अभी भी कई ऐसी जगह जहाँ अमेज़न को प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कुरियर का सहारा लेना पड़ता है
Amazon Delivery Boy\girl
अगर आपके पास खुद की बाइक या स्कूटी है तो आप भी अमेज़न के प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय बन सकते है और अमेज़न के साथ मिलकर पैसे कमा सकते है
Amazon Kindle
आप एक लेखक या कवि है और अपनी लिखी हुई किताबो को ऑनलाइन लिखकर बेचना चाहते है तो Amazon Kindle आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है आप किसी भी प्रकार की किताब को यहाँ पर पब्लिश कर सकते है और अपनी किताब की कीमत तय कर सकते है
Amazon kindle पर किताबे प्रकाशित करने के लिए आपको Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा इसके बाद आप अपनी किताबो को यहाँ पर पब्लिश कर सकते है जब कोई यूजर आपकी पुस्तक को खरीदता है तो अमेज़न आपके पैसे Paypal या बैंक में ट्रांसफर कर देगा
Amazon Mechanical Turk
Amazon Mechanical Turk पर आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है इसे शोर्ट में MTurk भी कहा जाता है यहाँ पर काम लेने के लिए आपको As A Worker अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप यहाँ पर अपनी स्किल के अनुसार काम ले सकते है Mturk पर आपको छोटे – छोटे काम मिलते है जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते है
Amazon Influencer
Amazon Influencer अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की तरह ही है इसमें इनके प्रोडक्ट को अपने फोलोवर को प्रोमोट कर सकते है और प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते है जब कोई यूजर आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कुछ कमीशन मिलता है
Amazon Influencer को ज्वाइन करने के लिए आपके पार सोशल मीडिया अकाउंट या यूट्यूब चैनल या ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए तभी आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है
Amazon Handloom
Amazon Handloom पर आप हाथ से निर्मित वस्तुए बेच सकते है अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए वेबसाइट बनाने में पैसे खर्च नही करना चाहते है तो Handloom पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है
और Amazon से एक कस्टम URL ले सकते है जिससे आपके ग्राहक आपकी दुकान को ऑनलाइन खोज सकते है
निष्कर्ष
अब तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी Amazon से पैसे कमाने के आसान तरीके और Amazon से पैसे कैसे कमायें? के बारे में जान गयें होंगे हमे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा आपका इससे सम्बन्धित कोई सवाल है तो कमेन्ट में पूछ सकते है हम आपके सवाल का उत्तर देने की कोशिश करेंगे