HomeEarn Money7 Millionaire Mindset Develop करने के 6 तरीके

7 Millionaire Mindset Develop करने के 6 तरीके

इस अध्याय में हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले हैं और वो हैं कि आप अपना माइंडसेट एक मिलेनियर जैसा बनायें। पैसा कमाना या पैसा बनाना ये सारा खेल माइंडसेट का हैं। आज हम इस माइंडसेट को लेकर 6 तरीकों के बारे में बात करेंगे। अब तक आपको समझ आ ही गया होगा कि हर चीज आपके माइंडसेट पर डिपेंड करती है। जिस लेवल का आपका माइंडसेट जायेगा उसी लेवल के आप पैसे कमाएंगे। तो बिना समय बर्बाद किये मैं आपको उन 6 तरीकों के बारे में बताता हूॅं जिससे आप वो माइंडसेट डेवलप कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में –

Contents

आप ऐसा बिलीफ करें कि आप अल्ट्रा रिच हो रहे हैं

मैंने यहां ऐसा नहीं कहा कि आप अमीर हो गए हैं या हो जायेंगे, बल्कि मैं ये कह रहा हूॅं कि आप उस प्रोसेस में हो। मै कह रहा हूॅं कि आप अमीर बनने के प्रोसेस में हैं। यहां आपको खुद में भरोसा रखना है। आपको हमेशा प्रेजेंट कंटिन्युअस टेन्स में सोचना है और ये भी फर्क नहीं पड़ना चाहिएं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। आपको बस इस बात से फर्क पड़ना चाहिए कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं और आपको लाइफ में कितनी सक्सेस चाहिए। आप जो कुछ भी लाइफ में चाहते हैं वो सब आपको मिलेगा, आपको बस एक काम करना है और वो है – इमैजिन। कि आप उस प्रोसेस में पहले से ही है

बड़ा सोचें और थोड़ा पागलपन के साथ सोचें

यहां पागलपन से मतलब वो पागलपन नहीं है जिसमें लोग अजीब – अजीब हरकतें करते हैं बल्कि आपके अंदर जुनून होना चाहिए। जब तक लोग आपको ये न कह दें कि जो भी आप करने जा रहे हैं वो नामुमकिन है और उस चीज के लिए आपके अंदर पागलपन नहीं है, तो समझ जाइये कि आप अमीर बनने के रास्ते पर है। हो सकता है कि जो आप सोच रहे हैं उसमें लोगों को विश्वास न हो लेकिन ये उनकी प्रॉब्लम है। उनका यही सोचना कि ये चीज नहीं हो सकती, उनके रास्ते में समस्या लाता है। लोग पहले से ही सोच लेते हैं कि वो आगे नहीं बढ़ सकते इसलिए न तो वो आगे बढ़ पाते हैं और न ही अमीर बन पाते हैं। कुछ भी मुमकिन करने के लिए आपको शुरू से ही बड़ा सोचना है। कोई भी सपने अगर छोटे होंगे तो पूरे ही नहीं होंगे और न ही कोई अमीर बन सकता है क्योंकि छोटे सपनों देखने वालों का माइंडसेट ही वहीं होता है।

पूरी दुनिया में तकरीबन 7 अरब से अधिक लोग हैं लेकिन हर कोई अमीर नहीं है। इसलिए आपके सपने बड़े होने चाहिए कि लोग आपको पागल बुलाना शुरू कर दें। एक इंसान हैं जिनका नाम है नवीन जैन। उन्होंने एक कंपनी की शुरुआत की है और क्या आपको पता है कि ये कंपनी लोगों को चांद पर लेकर जाती है। उनको ये आइडिया लोगों की बातों से मिला। कई बार लोग बोलते हैं कि मैं तुम्हें चांद पर लेकर चलता हूॅं। नवीन ने सोचा कि क्यों न इस बात को सच किया जाये। लोगों ने उन्हें पागल बोलना शुरू कर दिया और ये चीज उन्हें मोटिवेट करती रही। एलोन मस्क लोगों को मंगल पर लेकर जाते हैं जहां कोई नहीं रहता है। तो आप ऐसा सोचें जैसा किसी ने कभी न सोचा हो, लोग आपको पागल बोलना शुरू कर देंगे और समझिये कि आप सही दिशा में जा रहे हैं।

मैं अपना फ्युचर खुद चूज करूंगा

जो भी विकल्प हम चुनते हैं उसका हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है और इसी पर निर्भर करता है कि आगे जाकर आप कितने सफल बनते हैं और कितने अमीर। अगर आप सुबह जल्दी सोकर उठ रहे हैं तो खुद से कहें कि आप सफलता की तरफ बढ़ेंगे। जो लोग सफल हैं वो इसलिए सफल हैं क्योंकि उन्होंने सही रास्ते को चुना है। जो इंसान अलग होता है वो इसलिए होता है क्योंकि उसने खुद तय किया है कि वो दूसरों से अलग होगा। आपको शायद पता होगा कि छोटी – छोटी चीजें भी आपकी सफलता में बड़ा योगदान देती है, आप जैसा खाना खाते हैं वैसे आपका माइंडसेट होता है और आप वैसे ही बनते हैं। आपने लोगों को देखा होगा जिनकी पर्सनलिटी ऐसी होगी कि आप सोचते होंगे कि काश आप भी वैसे ही होते। अपनी इस पर्सनलिटी के पीछे लोग काफी मेहनत करते हैं। तो आप भी ऐसे विकल्प चुनें जो आपके जीवन में बेहतर योगदान दें। आप खुद से वादा करें कि आप ऐसे डिसिजन लेंगे जो आपका भविष्य उज्जवल करें।

जैसा आप बोलते हैं वैसा ही आप सोचते हैं और बनते हैं

मैं वहीं बोलता हूं जैसा मैं सोचता हूं और जैसा मैं हूं और आपके साथ भी ऐसा ही है। तो कुछ भी बोलने और करने से पहले कई बार सोचें। हमेशा सोचें कि पैसे इम्पोर्टेन्ट है और आप उन्हें कमाने के लिए कुछ भी करेंगे। अगर आपको लगता है कि पैसे इम्पोर्टेन्ट नहीं है तो उनके बिना एक हफ्ते रहने की कोशिश कीजिये। मेरे जो सपने हैं उनको पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है। और जब मैं इनको पूरा करने के लिए इनके पीछे भागता हूॅं तो समझिये कि मैं जिन्दगी में आगे बढ़ रहा हूॅं। आपको अपनी आप को लाइफ में स्टेबल होना है और अच्छी जॉब लेनी है ताकि आपकी इनकम अच्छी हो और अच्छी इनकम होना मतलब रिच बनना है।

करने से होने की तरफ शिफ्ट हों

हम सभी की नीड्स और वांट्स होती है जिसे हम पूरा करना चाहते हैं। तो हमें इसे पूरा करने की तरफ बढ़ना है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी है। हमें वैसा इंसान होना है जैसा हम चाहते हैं। हमें ऐसा इंसान होना है जो सब चीजें अफोर्ड कर सके जो हम चाहते हैं। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 600 करोड़ की प्रॉपर्टी है और मैं चाहता हूॅं कि मैं भी इतना अमीर हो जाऊं कि वहां प्रॉपर्टी अफोर्ड कर पाऊं। अगर मुझे प्राइवेट जेट खरीदना है तो मुझे मिलिनेयर की तरह ही सोचना होगा।

पैसों को फॉलो करें

जैसा इंसान हम होना चाहते हैं और जिस सफलता की हम कामना करते हैं, वहां तक पहुंचने के लिए हमेें पैसों के पीछे भागने की जरूरत है। एक कागज का टुकड़ा अच्छा या बुरा कैसे हो सकता है? उसकी अपनी वैल्यू है और आपको उसे कमाने के लिए हर वो चीज करनी है जो आप कर सकते हैं। लोग हमेशा उन चीजों के पीछे भागते है जो उन्हें भटकाती है लेकिन जो मिलिनेयर होते हैं वो पैसों के पीछे भागते है। वो हमेशा इन्वेस्टमेंट और रिटर्न के बारे में सोचते हैं। वो हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि अमीर बनना है तो बनना है। आपको भी ऐसे ही सोचना है। तो पैसे कमाने के लिए पैसों के पीछे भागें।

Money BigBullhttps://moneybigbull.com
हम इस ब्लॉग पर Make Money Online और पैसों से सम्बन्धित नई - नई जानकारी शेयर करते है आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Most Popular