आप भी ऐसा बिजनेस शुरू करने की शुरुआत करने की सोच रहें है तो हम आपके लिए लेकर आयें है ऐसे बिजनेस आइडिया जो कि 12 महीने चलते है इन बिजनेस को शुरू करके आप साल भर पैसे कमा सकते है
Contents
12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया
इन बिजनेस को करने से पहले इनके बारे में रिसर्च कर ले और इसके बाद आपको जिस बिजनेस को करने में सक्षम है उस बिजनेस को शुरू करके पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है बारह महीने चले वाले बिजनेस के बारे में –
- किराने की दुकान
- जिम या फिटनेस सेंटर
- चाय व काफी शॉप का बिज़नेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- मोबाइल शॉप बिजनेस
- रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
- डेयरी पार्लर बिजनेस
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- कपड़ा बेचने का बिजनेस
- ब्लॉगिंग
- कंटेंट राइटिंग
- यूट्यूब वीडियो
- ट्यूशन सेंटर
- फोटोग्राफी
- टिफिन सर्विस का बिज़नेस
- स्वीट बॉक्स मेकिंग बिजनेस
- इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस
- लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप
- मेंस हेयर सैलून बिज़नेस
- टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस
- डांस क्लासेस
- डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस
- नर्सरी का बिजनेस
नाश्ते की दुकान
आप जब सुबह के वक्त बाहर घुमने जाते है तो सुबह – सुबह नाश्ते की दुकान पर नाश्ता जरुर करते होंगे या फिर आपके घर में सुबह नाश्ता नही बना है तो भी आप बहर नाश्ते की दुकान से नाश्ता लेकर आते है ऐसे में आप भी अपनी एक नाश्ते की दुकान खोल सकते है
नाश्ते की दूकान 12 महीने चलने वाला बिजनेस है लोग कहते है नाश्ते की दुकान खोल कर कितना कमा लेंगे लेकिन ऐसा नही है आप नाश्ते की दूकान से महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते है आपको यकीन नही है तो आप एक बार Food Adda के बारे में रिसर्च कर ले
नाश्ते की दुकान आप ऐसी जगह खोल सकते है जहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है या किसी चोराहे पर जहाँ 12 महीने लोगो की भीड़ रहती है
कपड़े का बिजनेस
आप ये तो जानते ही होंगे कि के रोटी कपड़ा और मकान सभी के लिए जरूरी है ऐसे में आप भी अपना कपड़े का बिजनेस शुरू कर सकते है कपड़े का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और शादियों के सीजन में तो कपड़ों की बिक्री बहुत ज्यादा होती है कपड़ों का बिजनेस करने के लिए आप एक बड़ी सी दूकान किराये पर लेकर शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है
टिफिन सर्विस बिजनेस
जैसा की आप सभी को पता है जो लोग नौकरी करने के लिए अपने घरों से दूर रहते है उन्हें अपने घर जैसा भोजन नही मिल पता है इसके लिए वो लोग अपने लिए किसी होटल से खाने के लिए टिफिन ऑडर करते है
आपको भी खाना बनाना आता है तो आप अपनी टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है ये बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है जिससे आपका कम लागत में काम हो जायेगा
जिम सेंटर बिजनेस
आज के समय में बहुत से युवा अपने आपको प्रोफेशनल दिखाने के लिए जिम जाते है जिसके लिए वे महीने के हजार रूपये जिम वाले को दे देते है आपके पास पैसे है तो आप भी जिम सेंटर की शुरुआत कर सकते है क्योकि इसमें जिम ट्रेंनिग की मशीने खरीदने के लिए आपको पैसों की जरूरत पढ़ेगी
जिम सेंटर की मार्केटिंग करने के लिए आप बेनर या पोस्टर लगा कर सकते है जिससे आपके जिम सेंटर की जानकारी ज्यादा लोगो के पास पहुचे जिम सेंटर शुरू करने के लिए आपको एक बड़ा सा होल की जरूरत पड़ेगी
चाय की दुकान का बिजनेस
चाय सुट्टा बार और एमबीए चायवाला का नाम तो आपने सुना ही होगा इनके जैसे ही और भी लोग है जो की चाय का बिजनेस करके महीने के लाखों रूपये कमा रहें है
चाय एक ऐसी चीज है जो की पूरे भारत में पी जाती है लोग चाय के काफी शौक़ीन है आप भी चाय का छोटा सा बिजनेस शुरू करके उसे बढ़ा बना सकते है और महीने के लाखों रूपये कमा सकते है चाय का बिजनेस करना काफी आसान है बस इसके लिए आपको अपनी चाय की दूकान या स्टॉल की सही लोकेशन सेलेक्ट करनी है जिससे आपकी चाय की दुकान पर ज्यादा से ज्यादा लोग आयें
कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टिट्यूट
आज के समय में सभी काम ऑनलाइन और कम्प्यूटर के जरिये होने लगे है कम्पनी भी उन्ही लोगो को काम पर रखती है जिन्हें कम्प्यूटर की नोलेज हो और टाइपिंग फ़ास्ट हो कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है
कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टिट्यूंट की शुरुआत करने के लिए आपको कम्प्यूटर खरीदने होंगे अगर आपके पास कम्प्यूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नही है तो अआप सेकेण्ड हेंड कम्प्यूटर भी खरीद कर अपना कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत कर सकते है और पैसे कमा सकते है
निष्कर्ष
अब तो आप जान ही गयें होंगे की कौन – कौन से बिजनेस है जो कि साल के 12 महीने चलते है जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है हमें उम्मीद है कि आप ये आर्टिकल पसंद आया होगा
आपका 12 महीने चलने वाले बिजनेस से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट में बता सकते है यदि आपको और ऐसे बिजनेस के बारे में पता है जो की 12 महीने चलते है इनके बारे में आप हमें कमेन्ट में बता सकते है